स्वच्छ भारत ही स्वस्थ एवं समृद्ध भारत की आधारशिला – डॉ जी एस तोमर
त्रिवेणीपुरम डेवलपमेंट कमेटी एवं विश्व आयुर्वेद मिशन के संयुक्त तत्वावधान में त्रिवेणीपुरम स्थित ग्रीन पार्क में पूर्वान्ह 10 बजे स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया । इस अभियान में स्थानीय नागरिकों के साथ साथ बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । पार्क की सफ़ाई के साथ साथ नागरिकों विशेषकर बच्चों को साफ सफ़ाई के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया गया । त्रिवेणीपुरम डेवलपमेंट कमेटी की सचिव डॉ निर्मला तोमर ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में प्रत्येक नागरिक के योगदान को आवश्यक बताया एवं उपस्थित सभी नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई । उन्होंने कल 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर उनके योगदान का स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी । डॉ निर्मला ने कहा बापू के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष प्रो. रमेश मिश्रा ने भी सफ़ाई के महत्व को बताते हुए राष्ट्र के चहुँमुखी के विकास के लिए स्वच्छता अत्यन्त आवश्यक बताया। उन्होंने कहा हमें अपने घरों के साथ साथ आसपास के सार्वजनिक स्थानों की सफ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए । एक घंटे के सामूहिक श्रमदान में बच्चों सहित लगभग 40 नागरिकों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के अंत में विश्व आयुर्वेद मिशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी एस तोमर ने कहा कि स्वच्छ भारत ही स्वस्थ एवं समृद्ध भारत की आधारशिला है । अत: हमें स्वस्थ रहने के लिए व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्वच्छता पर ध्यान देना अनिवार्य है । डॉ तोमर ने इस अवसर पर सफ़ाई कर्मियों को अंगवस्त्रम उढ़ाकर सम्मानित भी किया । इस अभियान में एम क्यूव के डायरेक्टर अनुराग अष्ठाना, सुदर्शन आयुर्वेद के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह, डाबर के विवेक गुप्ता, ग्युफिक के सुजीत पाण्डेय, कुलदीप, रचना, रोली, रितु, कृति, आयुष आदि ने भी भाग लिया ।