Tuesday, September 17Ujala LIve News
Shadow

स्‍वच्‍छता ही सेवा, डा०शिखा दरबारी के नेतृत्‍व में आयकर कर्मियों ने किया श्रमदान

Ujala Live

स्‍वच्‍छता ही सेवा, डा०शिखा दरबारी के नेतृत्‍व में आयकर कर्मियों ने किया श्रमदान

आयकर विभाग स्वच्छता पखवारा मना रहा है इसी कडी में आज मुख्य आयकर आयुक्त इलाहाबाद, डा० शिखा दरबारी के नेतृत्व में प्रातः 10 बजे सिविल लाइन्‍स स्थित श्री हनुमत निकेतन में आयकर विभाग द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसमें आयकर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे , उन्होंने परिसर स्थित कूडे को साफ कर एक संदेश देने का प्रयास किया कि हमें स्वच्छ रहना है तथा दूसरों को भी स्वच्छता हेतु प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्‍य आयकर आयुक्त डा० शिखा दरबारी द्वारा मन्दिर के मुख्‍य पुजारी सच्चिदानन्‍द मिश्र को पूजा में चढाए गए फूलों से जैविक खाद बनायी जा सकने वाली एक ड्रम तकनीक का उपकरण तथा सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध कराई गई, तदुपरान्‍त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मन्दिर परिसर की व्यापक साफ सफाई की गई । डा० शिखा दरबारी द्वारा कहा गया कि आयकर विभाग इस प्रकार का कार्यक्रम आगे भी करता रहेगा तथा आम जनमानस को स्वच्छता हेतु प्रोत्साहित करता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान अपर आयकर आयुक्त श्री शिव कुमार राय, सहायक आयकर आयुक्त सौरभ गुहा, आयकर अधिकारी मुख्‍यालय रवि कुमार मेहता, सुब्रतो गुप्‍ता, नन्‍दन कुमार सोनकर, योगेश्वर राय, ज्ञानेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव, ओम प्रकाश बरमानी, पुरुषोत्तम शर्मा सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मन्दिर प्रबन्‍धन के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें