आत्म शुद्धि, संयम व समर्पण के पर्व दसलक्षण पर्व के समापन के
अवसर पर तीर्थंकर ऋषभदेव तपस्थली अंदावा में क्षमावाणी की हुई विशेष पूजा
प्रयागराज । आत्म शुद्धि, संयम व समर्पण के पर्व दसलक्षण पर्व के समापन के
अवसर पर रविवार को तीर्थंकर ऋषभदेव तपस्थली अंदावा में क्षमावाणी की पूजा हुई। मंदिर जी में मंत्रोच्चार के बीच भगवान ऋषभदेव का पंचामृत अभिषेक व पूजन किया गया।
भगवान की सर्वप्रथम शांतिधारा अरुण जैन, अंकुर जैन एवं अभिषेक जैन सपरिवार द्वारा एवं आरती श्रीमती आशा जैन द्वारा की गयी। वहीं, जैन धर्मावलंबियों ने सालभर में जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए एक-दूसरे से क्षमा याचना की।
इस अवसर पर बाला जैन, खुशबू जैन, एवं निधि जैन द्वारा मधुर भजन भी प्रस्तुत किये गए एवं प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया जिसमे विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर ज्ञानमती माता जी समिति द्वारा २ दिन, ३ दिन, ५ दिन व १० दिन का निर्जल उपवास करने वालो में चारु जैन, पिंकी जैन, पूनम जैन, प्रेमलता जैन, हैप्पी जैन, रीता जैन, हिना जैन, साक्षी जैन, रेनू जैन को नारियल भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अरुण जैन, निर्मल जैन, राजेश जैन, दिनेश जैन, अमित जैन, डॉ पी के भदोरा, बाला जैन, साधना जैन, संगीता जैन, सोनल जैन, सविता जैन मौजूद रहे।