श्रीमद् भागवत पुराण सभी वेदों का सार है -बटुक महाराज
प्राचीन श्री दधिकान्दो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी रोड प्रयागराज के द्वारा ज्ञान पुस्तकालय कीडगंज के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए पूज्य श्री बटुक महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत अत्यंत रहस्यमात्मक पुराण है यह भगवान स्वरूप का अनुभव करने वाला और समस्त वेदों का सार है और संसार में फंसे हुए जो घोर अंधकार से पर जाना चाहते हैं उनके लिए आध्यात्मिक तत्वों को प्रकाशित करने वाला यह एक अद्वितीय दीपक है और कहा कि श्रीमद् भागवत सभी पुराणों में सर्वोपरि है इसीलिए श्रीमद् शब्द के तिलक से इसे अलंकृत किया गया है।
इस अवसर पर उन्होंने आज देव हुती ,कपिल संवाद, सती चरित्र,ध्रुव पाख्यान एवं जड़ भरत चरित्र की कथा का कर बताया
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व पार्षद सविता केसरवानी, पदुम जायसवाल , विजय वैश्य ,राजेश केसरवानी, कृष्णा साहू, मनीष केसरवानी ,अजय जायसवाल,अमरेश जायसवाल, विवेक अग्रवाल, लल्लन जायसवाल ,सुनील कुमार सोनू आदि सैकड़ो भक्तों ने कथा श्रवण किया और महा आरती की।