बिग बी का 81 वां जन्मदिन आज,शहर वासियों में गजब का उत्साह
रिपोर्ट-आलोक मालवीय
बिग बी के जन्मदिन पर विशेष सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शहर प्रयागराज में उनके 81 वें जन्मदिन पर लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की और बिग बी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।संगम नगरी की मशहूर आर्टिस्ट पूनम किशोर ने अमिताभ बच्चन का डॉन फ़िल्म का विशेष पोस्टर बना कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के 81वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रयागराज की कलाकार पूनम किशोर ने इस बार अलग ही जन्मदिन मनाया अपनी पेंटिंग को लोगों को भेट स्वरूप दिया, कुछ महीने पहले ही अमिताभ बच्चन ने प्रयागराज की प्रख्यात कलाकार पूनम किशोर की बनाई पेंटिंग को अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर लगाया था। पिछले साल 4 नवंबर को पूनम के जन्मदिन पर बिग बी ने अपने ब्लॉग पर जन्मदिन की बधाई दी और लिखा की प्रयागराज मेरा भी जन्म स्थल रहा हैं मेरी शुभकामनाएं है आपको, मधुशाला पर पूनम के बनाए चित्र संग्रह देखकर बिग बी ने कहा था की पहला ऐसा चित्र संग्रह देखा है जिसे पूनम किशोर ने बड़ी लगन के साथ 14 वर्षो में तैयार किया हैं यह बाबू जी की मधुशाला को एक नया रूप मिला हैं और उन्होंने पूनम की मधुशाला पर बनाई पहली पेंटिंग को अपने घर में लगाया हैं। जहांगीर आर्ट गैलरी के प्रदर्शनी के दौरान वह पेंटिंग अमिताभ बच्चन के घर जलसा पहुंच कर बिग बी को पूनम ने खुद भेट स्वरूप दिया था।पूनम ने एक बार ट्विटर पर मधुशाला के चित्र शेयर किए थे जिस पर बिग बी का कॉमेंट आया था की अब मेरे लिए भी कुछ चित्र बनाएं तभी पूनम ने दूसरे दिन ही अमिताभ बच्चन के जीवन पर आधारित चित्रों का संग्रह पर एक वीडियो शेयर किया फिर बिग बी ने कॉमेंट कर कहा की “मुझे विश्वास नहीं हों रहा इतनी जल्दी यह देखने को मिल जायेगा,” पूनम ने वह चित्र पिछले साल सितंबर 2021 में केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन को दी थी।पूनम की पेंटिंग को देखकर बहुत खुश हों जाते हैं, केबीसी प्रोटोकॉल का कहना था की बिग बी किसी के गिफ्ट को हाथ नही लगाएंगे तब उन्होंने कहा पूनम की पेंटिंग देखकर मैं सब भूल जाता हूं और अपने हाथ में पेंटिंग ली और शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद कहा प्रयागराज की शान पूनम किशोर का कहना है की आज मुझे यकीन हो चला है कि बिग बी मेरी कला को कितना चाहते हैं।पूनम ने कहा कि मैं उनके जीवन पर आधारित चित्र संग्रह तैयार कर रही हूँ जिसे बिग बी ने अपना आशीर्वाद दिया है।पूनम ने बताया कि मेरी नई खोज ब्रूमिया आर्ट तकनीक द्वारा यह चित्र संग्रह तैयार हो रहा हैं।