Tuesday, July 29Ujala LIve News
Shadow

अग्रसेन जयंती पर अग्रसेन चौराहे पर महाराजा अग्रसेन का हुआ पूजन,की गई सुख समृद्धि की कामना

Ujala Live

 

अग्रसेन जयंती पर अग्रसेन चौराहे पर महाराजा अग्रसेन का हुआ पूजन,की गई सुख समृद्धि की कामना

 


अग्रवाल समाज, प्रयागराज, महिला मंडल एवं युवा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अग्रसेन जयंती पर हवन पूजन महा आरती एवं भंडारा का आयोजन बड़े धूमधाम से अग्रसेन चौक जीरो रोड चौराहा पर हुआ ।

 

अतिथि गण डॉ पीयूष रंजन अग्रवाल (पूर्व कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय), गणेश केसरवानी (महापौर), मुरारी लाल अग्रवाल (पूर्व अप नगर प्रमुख) एवं समाज के अध्यक्ष ससंजीव अग्रवाल, जयंती संयोजक पीयूष रंजन अग्रवाल,

महामंत्री विपुल मित्तल, कोषाध्यक्ष आशीष गोयल,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष लालू मित्तल आदि ने महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण व आरती किया।

इस अवसर पर प्रख्यात भजन गायक प्रणेश देशपांडे, महिला मंडल की पदाधिकारी के साथ सुंदर भजन प्रस्तुत किया।श्रीमती अंजना अग्रवाल, मोना अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, आदि समाज के गणमान्य अग्रबंधुओ ने भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया ।

महाराजा अग्रसेन जी का जन्म लगभग 5000 वर्ष पूर्व हुआ था! कुलदेवी मां लक्ष्मी जीके वरदान से अग्रकुल निरंतर समृद्धि प्राप्त कर रहा है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक मित्तल, मुकेश अग्रवाल, आदेश गोयल, अजीत बंसल, दीपक अग्रवाल (लड्डू), सौरभ, विशाल, वैभव, मोहित, मनीष गोयल, पूजा अग्रवाल, निधि बंसल, रूपाली गोयल, आदि उपस्थित रहे ।
उक्त जानकारी समाज के अभिषेक मित्तल ने दी ।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें