दुर्गा पूजा पांडालों ने नही किये हैं आग से बचाव के इंतजाम,अग्निशमन विभाग ने किया एक दर्जन पांडालों का निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अशोक नगर दुर्गापूजा पांडाल
रिपोर्ट-आलोक मालवीय
दुर्गा पूजा पाण्डाल सज चुके हैं।सभी
दुर्गा पूजा पांडालों में माता दुर्गा की प्रतिमा पहुंच गई है।
संगम नगरी प्रयागराज में इस वर्ष दिव्यतम और भव्यतम दुर्गा पूजा पाण्डाल बनाये गए हैं।इन पांडालों की आभा देखते ही बन रही है।
नेता नगर दुर्गापूजा पांडाल
इन पांडालों में आकर्षण आपको आकर्षित करेगा साथ ही दिव्यता आपको लुभाएगी।लेकिन इन दुर्गा पूजा पांडालों ने सजावट के साथ आग से बचाव के इंतजामात नही किये हैं।
शिवजी पार्क अल्लापुर दुर्गापूजा पांडाल
प्रयागराज के अग्निशमन विभाग ने शहर के एक दर्जन दुर्गा पूजा पांडालों का निरीक्षण किया तो ये बाते सामने आई।प्रयागराज के फायर आफिसर राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि किसी भी पांडाल में उन्हें अग्नि शमन की व्यवस्था नही मिली जिसकी रिपोर्ट उन्होंने अधिकारियों को भेज दी है साथ बारवारियों को आग से बचाव के उपाय करने और दुर्गापूजा पांडालों में आगमन और निकाशी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
शाहगंज बारवारी दुर्गापूजा पांडाल
शाहगंज बारवारी दुर्गा पूजा पांडाल की महिलाओं ने निकाली प्रभात फेरी। संगम नगरी प्रयागराज की शाहगंज बारवारी दुर्गापूजा कमेटी इस वर्ष अपने 100 साल पूरे कर रही है।
लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बारवारी की महिलाओं ने प्रभात फेरी निकाल कर संदेश दिया।इस बारवारी के सारे इंतजाम मात्र शक्तियों को सौंपी गई है।महिलाएं इस पूरे पांडाल की कमान संभालेंगी।