Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज जिले के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित— डॉ वी के सिंह

प्रयागराज जिले के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित— डॉ वी के सिंह

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी के सिंह ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रयागराज जिले के सर्वांगीण विकास के लिए मैं संकल्पित हूं और लगातार जिला पंचायत द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को प्रदेश सरकार की मंशाअनुसार गुणवत्ता पूर्वक एवं समयबद्ध कार्य के द्वारा विकास पथ पर तेजी से बढ़ते हुए निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हैं .


जिला पंचायत अध्यक्ष मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज जनपद में पांच अमृत सरोवर ग्राम सभा शिवराजपुर, मुंगारी, बरौत, बासुपुर, बामपुर का निर्माण प्रगति पर है।


जिला पंचायत द्वारा अपने प्रबंधकीय विद्यालय उग्रसेनपुर, दोहथा, मानपुर, औता, तथा सिरसा में नए कमरों के निर्माण के साथ ही शौचालय निर्माण तथा खेलकूद के मैदान का भी कायाकल्प किया जा रहा है और विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में भी लगातार सुधार प्रगति पर है।


विद्यालय के अतिरिक्त कई सार्वजनिक स्थलों थाना सोराव ,हंडिया ,फूलपुर, सराय ममरेज, थाना पड़ाव एवं तहसील हंडिया पर शौचालय का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है l
जिला पंचायत प्रयागराज द्वारा लाछा ग्रह में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य प्रगति पर है l जिसमें शेड अंत्येष्टि घाट का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।


ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा प्रस्तावों एवं स्थलीय आवश्यकताओं के तहत पेंटिंग सीसी संपर्क मार्ग एवं ड्रेनेज सिस्टम नालियों का निर्माण कराया जा रहा है l जिसके अंतर्गत वर्ष 23-24 में 65.96 कि मी संपर्क मार्गो का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है l
ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार सरकारी, सार्वजनिक, स्थल बाजार जैसे स्थानों पर हाई मास्ट लाइट के अधिष्ठापन का कार्य वित्तीय वर्ष 2023 -24 में कराया जा रहा है l
मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि डॉ वीके सिंह की अध्यक्षता में जहां एक और जनपद प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता एवं गति प्रदान की जा रही है वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत प्रयागराज के मुख्यालय में प्रतीक्षालय कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कर्मचारियों के लिए पुराने एवं जर्जर आवासों के स्थान पर नए आवास के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है l
मुख्यालय में पार्क संपर्क मार्ग का निर्माण पेयजल हेतु बोरिंग आदि का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है साथ ही कार्यालय के मुख्य भवन की कायाकल्प का कार्य भी पूर्ण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *