कटनी में विकास का राज कायम रखने के लिए भाजपा को वोट दें-संजय पाठक
कटनी। बीजेपी के चारों विधानसभा प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पूर्व निकले ऐतिहासिक जूलूस ने आज चुनाव परिणाम से पहले ही विजयी उद्घोष कर दिया। जूलूस में जनसैलाब उमड़ा। जूलूस इतना बड़ा था कि उसका कोई छोर ही नही दिख रहा था। लगभग 25 हज़ार कि संख्या में कार्यकर्ता ढोल कि थाप पर नाचते विजयी उद्घोष करते चल रहे थे। इसके पूर्व सभा को संबोधित करते हुए संजय पाठक ने कहा कि जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पंडित संजय पाठक ने सोमवार को विधिवत रूप से नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस नेता केवल भ्रम फैलाने कि राजनीति करते है
संजय पाठक ने कहा कि कांग्रेस नेता बनी बनाई सरकार नही चला पाए, क्या अब हम इन्हें सरकार बनाने देंगे। यह लोग केवल भ्रम फैलाने कि राजनीति करते हैं। जिससे आपका ध्यान विकास से हट जाए। श्री पाठक ने कहा कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता में बहुत अंतर है। कांग्रेस अपने नेताओं के पुतले फूंक रहे हैं उन पर जूते चप्पल उछाल रहे है। एक और भाजपा कार्यकर्ता है वो जब सड़कों पर आते है तो सैलाब उमड़ पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमने पानी के टैंकर की जगह फिल्टर पानी पिलाया, गड्डों से मुक्ति दिलाकर सड़के बनवाई बायपास बनवाया रिंग रोड बनवाया है।
कमल का बटन लाडली बहनों की सुरक्षा की गारंटी
संजय पाठक ने कहा कि जब भी वोट डालने बूथ पर जाओ तो अपने साथ अपने पड़ोसी को भी ले जाना और उससे भाजपा के लिए भी वोट डलवाना। क्योंकि आप कमल का बटन दबायोगे तो सीमा पर सेना का हाथ मजबूत होगा। कश्मीर में हमारा झंडा लहराएगा। उन्होंने कहा कि कमल का बटन गरीब के हर घर में चूल्हा जलने की गारंटी है। कमल का बटन राम मंदिर बनने की गारंटी है। कलम का बटन लाड़ली बहनों की सुरक्षा की गारंटी है। कटनी में विकास का राज कायम है कायम रहेगा। शांति और सौहार्द का राज कायम रहेगा। में ऐसा जिला बनाना चाहता हूं कि दिल्ली और भोपाल के लोग भी कटनी जिले में हरिहर तीर्थ देखने आए।
जूलूस का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
संबोधन के बाद पाठक वार्ड से शुरू हुआ ऐतिहासिक जूलूस छोटा सायना हिल्स होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुआ। जूलूस का कई स्थानो पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बुजुर्गों में घर से निकल कर श्री पाठक के विजयी होने का आशीर्वाद दिया।