- कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के तत्वाधान में जनपद न्यायालय इलाहाबाद व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10:00 बजे माननीय न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में 91997 वादों को निस्तारित किया गया ।माननीय जनपद न्यायाधीश इलाहाबाद श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव द्वारा 17 वादों को निस्तारित किया गया। फौजदारी वादों के कुल 6149 वादों को निस्तारित किया गया। पारिवारिक न्यायालय द्वारा कुल 74 वादों का निस्तारण समझौते के आधार पर किया गया ।मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा 130 वाद निस्तारित करते हुए कुल रुपए 1562 000 प्रति कर प्रदान किए गए ।कमर्शियल कोर्ट द्वारा 20 वादों को निस्तारित किया गया ।
विद्युत के 92 मामलों का निस्तारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरेंद्र नाथ द्वारा 1104 वाद। रेलवे मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज द्वारा 1302 वाद ,अमित वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय द्वारा 820 वादों का निस्तारण किया गया। राजस्व न्यायालय द्वारा कुल 62 582 वादों का निस्तारण किया गया। बैंक के प्री लिटिगेशन के 1287 मामले निस्तारित किए गए ।यह जानकारी प्रज्ञा सिंह द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार इलाहाबाद द्वारा दी गई