चकिया में केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत औषधालय का हुआ उदघाटन
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना प्रयागराज के अर्तगत कार्यरत औषधालय सं०-6 के नये कार्य परिसर का उदघाटन चकिया कौशाम्ची रोड, प्रयागराज किया गया।केंद्रीय कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा में खासा आराम मिलेगा।चकिया मे इस परिसर के शुरू होने से कर्मचारियों को आराम मिलेगा।पहले यह परिसर लीडर रोड पर था जीर्ण शीर्ण हो जाने के कारण अब नए परिसर में स्थानांतरित किया गया है।
नये परिसर के औषधाल का उदघाटन अपर निदेशक स्वास्थ्य डाँ ऋतु अग्रवाल द्वारा किया गया। उद्घाटन सामारोह में डाँ गुलाब चन्द्र, डॉ रविन्द्रनाथ, डॉ अशोक कुमार,डॉ एच एस पटेल,कमला सरन सिंह और औषधालय एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के सभी लाभार्थी नये परिसर मे स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है।