Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

हरे राम सेवा संस्थान के तत्वाधान में गरीब दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया

हरे राम सेवा संस्थान के तत्वाधान में गरीब दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया

हरे राम सेवा संस्थान के तत्वाधान में गरीब दिव्यांग लोगों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन “हरे राम सेवा संस्था “के संस्थापक अनंत सिंह जेलियांग ,असिस्टेंट प्रोफेसर,सीएमपी पीजी कॉलेज , द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पुलिस लाइन के पास किया गया ।

दिव्यांग लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के संथापक ने कहा नर सेवा ही वास्तविकता में नारायण सेवा है और जब भी हमे मौका मिले तो अपने व्यस्त समय से समय निकाल कर ऐसे गरीब और समाज के अंतिम तबके के लोगों की हमेशा मदद करनी चाहिए ।कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजेएम श्रीनिवास तुला, एसबीआई की सीएमएचआर तनवी सिंह,सहायक ब्रांच मैनेजर समीर गांधी ने दिव्योंगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यों से बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता ।

हर मानव का ये धर्म होना चाहिए की मानवता का धर्म निभाया।यही वास्तविक सेवा और धर्म है। इस कार्यक्रम में तूफानी , रेनू यादव , बेला पत्ती, रंजना, राधा ,राम लक्ष्मण,इमरान खान ,राजकुमार जैसे असहाय दिव्यांगो को ट्राइसाइकिल स्वरूप सहयोग देकर पुनीत कार्य संपन्न किया गया ।इस कार्यक्रम में संदीप गुप्ता , सहायक मैनेजर एसबीआई,डेप्युटी मैनेजर विजय प्रकाश पांडेय, शांतनु मिश्रा, नर नारायण,सत्यम,योगेश,सुनील सहित अन्य गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *