Monday, September 9Ujala LIve News
Shadow

मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर खुदीराम बोस एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती मनाई गई

Ujala Live

मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर खुदीराम बोस एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती मनाई गई 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर खुदीराम बोस एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती समारोह जॉर्ज टाउन स्थित द्वारिका सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी निशीथ वर्मा ने कहा कि मुझे काली प्रसाद कुलभास्कर की सपनों को साकार करने हेतु हम सब कायस्थजन को एकजुट होना होगा।
समारोह का संचालन प्रख्यात रचनाकार शैलेंद्र मधुर जी ने किया। श्री मधुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि साहित्य कला और संस्कृति के संरक्षण हेतु और इसके उन्नयन तथा सतत विकास के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद और मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर एवं खुदीराम बोस के आदर्शों पर चलना होगा ,तभी कार्य समाज का भला होगा।
अभिनव श्रीवास्तव ने काली प्रसाद कुलभास्कर जी के अपनों का ट्रस्ट तभी संभव है जब योग्य व्यक्तित्व अध्यक्ष पद पर सुशोभित होगा।
आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ सुशील सिन्हा जैसा व्यक्तित्व ही के समाज का भला कर सकता है अतः हम अपना संपूर्ण समर्थन डॉ सुशील सिन्हा जी को देते हैं।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की अध्यक्ष गोपी के श्रीवास्तव ने समारोह के अंत में या घोषणा की की कायस्थ महासभा डॉक्टर सुशील सिन्हा जी को अध्यक्ष पद हेतु अपना समर्थन देती है।
उक्त प्रस्ताव का ध्वनि मत से सभी सदस्यों एवं चित्रांश बंधुओ ने समर्थन किया।
समझ में संजय श्रीवास्तव ,राजन, दिलीप श्रीवास्तव, दीपू भैया, राकेश श्रीवास्तव, निर्वाचन, के श्रीवास्तव नवनीत श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव अलका श्रीवास्तव, महामंत्री भानु प्रताप सिंह, योगेंद्र श्रीवास्तव धीरेंद्र श्रीवास्तव धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शंभू शरण श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, रामू दादा, विजय गौड़, राजेश सिराथू, रतन खरे, सभी कार्यकारिणी सदस्यों चित्रांशी बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें