Thursday, December 12Ujala LIve News
Shadow

शहर के प्रतिष्ठित कारोबारियों के ठिकानों पर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने डाली रेड

Ujala Live

शहर के प्रतिष्ठित कारोबारियों के ठिकानों पर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने डाली रेड

रिपोर्ट-आलोक मालवीय

संगम नगरी प्रयागराज के प्रतिष्ठित व्यापारियों के घरों और प्रतिष्ठानों पर एक साथ पड़ी रेड से हडकंम्प मच गया।सुबह 6 बजे से शुरू हुई छापे की कार्यवाही आज भी जारी रहेगी।शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी नवीन रंजन अग्रवाल,पीयूष रंजन अग्रवाल के पी0सी0ज्वेलर्स, कल्याण ज्वेलर्स और डायमंड के शोरूम के साथ नवीन प्रकाशन,केला भवन के कला प्रकाशन सहित 14 स्थानों पर एक साथ इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा।इन संस्थानों में जी0एस0टी0 में भारी गड़बड़ी के साथ इन्कम टैक्स में चोरी की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी।सिविल लाइंस,जिरोरोड,लाउदर रोड,कटरा इलाकों में एक साथ छापेमारी की कार्यवाही शुरू की गई।चार्टर एकाउंटेंट सुमित अग्रवाल से भी इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने पूँछ तांछ की।इन्कम टैक्स के एडीशनल डायरेक्टर इन्क्वायरी अतुल कुमार पांडेय के नेत्रेत्व में नोएडा,बनारस,कानपुर,लखनऊ और प्रयागराज की 100 सदस्यीय टीम ने एक साथ छापे की कार्यवाही शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें