Friday, January 3Ujala LIve News
Shadow

अखिल भारतीय मालवीय सभा ने मनाया संस्कृत सप्ताह 

Ujala Live

अखिल भारतीय मालवीय सभा ने मनाया संस्कृत सप्ताह 

अखिल भारतीय मालवीय सभा प्रयाग के मीडिया प्रभारी गोपाल जी मालवीय ने बताया मालवीय समाज के बच्चों के सर्वांगीण विकास लिए अखिल भारतीय मालवीय सभा प्रयाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।इस आयोजित कार्यक्रम में नृत्य गायन भाषण प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर कटघर प्रयाग में किया गया।इसमें मालवीय समाज के तमाम बच्चों ने और उनके अभिभावकों ने भागीदारी की और इस कार्यक्रम को सफल बनाया इस कार्यक्रम में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।


वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय:-
निजीकरण
सार्वजनिक मंच
भारतीय संस्कृति
सामाजिक विषय
चित्रकला प्रतियोगिता का विषय:-
पंडित मदन मोहन मालवीय
सत्य प्रकाश मालवीय
केशव देव मालवीय
केदारनाथ मालवीय
संगीत का विषय:-
लोक संगीत
शास्त्री संगीत
भजन
देश भक्ति गीत
नृत्य का विषय:-
लोक नृत्य
शास्त्रीय संगीत पर आधारित नृत्य
देश भक्ति गीत पर आधारित नृत्य
निबंध प्रतियोगिता का विषय:-
पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन पर आधारित
मोबाइल की उपयोगिता एवं दुरुपयोग (मोबाइल के फायदे एवं दुष्परिणाम)
सामान्य ज्ञान
इतिहास
विज्ञान
समसामयिक घटनाएं


25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के शुभ अवसर पर पुरस्कार का वितरण होगा।समारोह की मुख्य अतिथि सांसद रीता बहुगुणा जोशी, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के द्वारा पुरस्कार वितरित करवाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मृदुल मालवीय ने एवं अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अशोक मालवीय ने की।कार्यक्रम में मंत्री विकास मालवीय, कोषाध्यक्ष रोहित मालवीय,डॉक्टर इला मालवीय, वीरेन्द्र मालवीय, ज्योति दुबे,अंशु मालवीय,निधि मालवीय प्रियंका मालवीय उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें