Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से कार्मिक विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण कैंप सम्पन्न

Ujala Live

महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से कार्मिक विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण कैंप सम्पन्न

रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला

मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के निर्देशन में वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी प्रयागराज मंडल द्वारा मंडल में कार्यरत महिला कर्मचारियों के मनोरंजन एवं महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से कार्मिक विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण कैंप के अंतर्गत दक्षिण भारत में केरल राज्य के भ्रमण हेतु दिनांक 11 12 2023 से तक 19 12 2023 केरल भ्रमण कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें सहायक कार्मिक अधिकारी/इंजीनियरिंग आदेश कुमार मिश्रा, मुख्य कर्मचारी हित निरीक्षक वाल्मीकि यादव, प्रवीण कुमार कृष्णा एवं कुमारी रिंकू सिंह के नेतृत्व में 28 महिला कर्मचारियों एवं सभी मान्यता प्राप्त यूनियन एवं संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर चार महिला कर्मचारियों के साथ कुल छह कर्मचारियों को केरल राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों में कैंप के सफल आयोजन हेतु भेजा गया है।

कैंप के अंतर्गत त्रिवेंद्रम शहर में स्थित विश्व प्रसिद्ध स्वामी पदम नाथ मंदिर, संघ मुख्य समुद्र बीच, स्पीक नाउ बीच, कोवलम बीच, लैंप लैंप ठेकड़ी, पेरियार रिजर्व टाइगर झील पर वोटिंग, अल्लेप्पी में मोटर बोट रात्रि ठहराव, ठिक्कद्दी हिल स्टेशन का भ्रमण एवं मुन्नार हिल स्टेशन में एर्नाकुलम नेशनल पार्क, टी म्यूजियम मधुपुर तथा शहर के अन्य भ्रमणीय स्थलों पर ले जाया गया । जहां पर सभी महिला कर्मचारी कैम्पेरो ने घूमने का एवं मनोरंजन का भरपूर लुफ्त उठाया। साथ ही अभी कैंप के अंतिम चरण में केरल के प्रसिद्द व्यवसायिक शहर कोच्चि के रमणीय स्थलों मैं भी सभी कैम्पेरो को ले जाकर वहां का भ्रमण कराते हुए उनकी जानकारी भी दी जाएगी । महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत यह कैंप का समापन पर सभी ने खुशी व्यक्त की। सभी महिला कैम्पेरो ने केरल के दार्शनिक स्थलों में विचरण के साथ भरपूर मनोरंजन भी किया।
केन्द्रिय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागमन के एस० के० हण्डु के चिकित्सा निदेशक निर्देशन और स्पेयर करेत के कारण ही प्रयागराज मण्डल द्वारा मण्डल में तथा चिकित्सालय में महिला कर्मचारी चीफ मैटून मोदेस्ता लोपके, एथ चीफ फार्मासिस्ट राजकुमार, महिला सशक्तिकरण कैम्प केरल में जाना संभव हुभा । उक्त दोनो कर्मचारी कैम्प में 11-12-2023 से 19-12-2023 तक कैम्प में शामिल महिला कर्मचारियों के लिए चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए पूर्ण योगदान दिया। और सफशल एवं स्वास्थ्य पूर्वक केरल से प्रयागराज तक आये। इस दौरान उक्त कर्मचारियों के पूरी तन्मयता से अपनी स्वास्थ्य सेवायें थी। जो कि महिला सशाकटीकरण कैम्पर केरल के लिए सराहनीय कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें