संगम में मंत्री संजय निषाद ने चलाई नाव,दिया समाजसेवा का संदेश
रिपोर्ट-आलोक मालवीय
कड़कड़ाती ठंड से बचाव के आगे आया इनरव्हील क्लब
आज श्रृंगवेरपुर का वह दृश्य दिखायी दिया जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को केवट ने नाव से गंगा नदी पार कराई थी।मौका था इनरव्हील क्लब आफ क्वींस और उदिशा के कार्यक्रम का संगम में इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने जरूरत मंद नाविकों को कंबल और नाव वितरित की इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने अपने हांथों से नाव का चप्पू चलाया।संजय निषाद ने क्लब की ओर से किये गए आयोजन की भूरि भूरि प्रशंशा की साथ ही आगे इसी तरह के आयोजनों को करते रहने का आह्वाहन किया।
क्वींस और उदिशा की सदस्यों ने कड़कड़ाती ठंड से संगम के लोगों को बचाने के लिए 101 गर्म कंबलों का वितरण किया साथ ही एक नाव क्लब की मेम्बरों के सहयोग से दिया।क्वींस क्लब की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने बताया कि क्लब हमेशा से असहाय और गरीबों की मदद के लिए सक्रिय रहता है।
कंबल और नाव वितरित करने का मुख्य उद्देश्य यही रहा।इस अवसर पर संगम में क्वींस क्लब की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, सेकेट्री कविता गुप्ता,भानुप्रिया,आयुषी अग्रवाल,शालिनी अस्थाना,सुषमा अग्रवाल उदिशा क्लब की अध्यक्ष सारिका राठौर,सेक्रेटरी शालिनी गुप्ता,ट्रेजरार नंदिनी समाजसेवी मनीष गोयल मौजूद रहे।