नव वर्ष के अवसर पर माघ मेला क्षेत्र में यातायात और पार्किंग पर प्रबंध

रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
नव वर्ष – 2024 के पहले दिन पर माघ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों /श्रद्धालुओं/ दर्शनार्थियों की संख्या अधिक रहने की प्रबल संभावना है जिसको दृष्टिगत रखते हुए माघ मेला क्षेत्र में निम्नानुसार मार्ग/पार्किंग निर्धारित किए गए हैं-

माघ मेला में आने वाले वाहन निर्धारित ‘पार्किंग’ स्थलों पर वाहन खड़ा कर सकेंगे-
1- बड़े वाहन – 17 नंबर पार्किंग
2 – छोटे वाहन- यमुना पट्टी पार्किंग
3 – चार पहिया / दो पहिया वाहन – परेड क्षेत्र हेलीपैड पार्किंग स्थल
1- पांटून पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण पांटून पुलों पर वाहनों का प्रवेश निषेध है।
2- संगम नोज पर किसी भी प्रकार की पार्किंग अनुमन्य नहीं है। अतः संगम क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
3- माघ मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के ई रिक्शा, ऑटो, टेंपो का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा |
मेला क्षेत्र में निर्धारित मार्ग/पार्किंग का ही प्रयोग करने की सलाह मेला पुलिस ने दी है। जिससे आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न उठाना पड़े।
