Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजनाओं के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Ujala Live
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजनाओं के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
    बैठक में अनुपस्थित सहायक अभियन्ता के वेतन रोकने के निर्देश
    डाटा सही न मिलने पर अधिशाषी अभियन्ता सहित सभी सम्बन्धित अधियन्ताओं को कड़ी चेतावनी
    पेयजल के कार्यो में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नही होगा- जिलाधिकारी
    जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नयी योजनाओं के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक संगम सभागार में आयोजित की गयी, बैठक में जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर नराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित संस्था मेसर्स एल0एण्ड0टी0लि0 को और संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रत्येक सप्ताह कार्यो की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये है। तथा बिना अनुमति के बैठक में सहायक अभियन्ता अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कार्यो के सत्यापन की जानकारी ली तथा अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये है कि 15 प्रतिशत कार्यो का सत्यापन अधिशाषी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) स्वयं करेगे तथा अन्य कार्यो का सत्यापन सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता करेगे, उन्होंने डेटा सही न मिलने पर अधिशाषी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) सहित सभी सम्बन्धित अभियन्ताओं को कड़ी चेतावनी दी हैं। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्कूलो में पेयजल की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि जहाॅ पर भी हैण्डपम्प खराब है, वहाॅ पर पंचायतो द्वारा रिवोर कराया जायें, उन्हांेने रैक्टो फीटिंग डेटा के अन्र्तगत निर्देशित किया कि कार्याे में समया अवधि तथा कार्यो के फोटोग्राफ्र्स सहित रिपोर्ट प्रेषित करें, उन्होंने मेसर्स एल0एण्ड0टी0लि0 को कार्यो में और तेजी लायें जाने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने पेयजल के कार्यो में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नही होगा, बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें