Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

*युनियन के प्रयास से हटाया गया सूखा नीम का पेड़*

  • *युनियन के प्रयास से हटाया गया सूखा नीम का पेड़*

*बिग बाजार के सामने सूखा खोखला नीम का पेड़ दुर्घटना को दे रहा था दावत*

शहर के बीचोबीच सिविल लाइंस एम जी मार्ग स्थित बिग बाजार के सामने बहुत पुराना नीम का सूखा पेड़ जो न केवल कमजोर व जीर्ण अवस्था मे मौजूद था किसी भी क्षण एक झटके में गिर कर कोई बड़ा हादसा के रूप में लोगो के दुःख का कारण बन सकता था।स्थानीय पटरी दुकानदारो ने इसकी सूचना आजाद हाकर्स स्ट्रीट वेन्डर युनियन के प्रदेश महामन्त्री रवि शंकर द्विवेदी महिला मण्डल अध्यक्ष शिखा खन्ना को दी नगर आयुक्त रवि रंजन को पूरा मामला बताया उन्होने तत्काल उद्यायान अधिकारी को पेड़ काटकर हटवाने के आदेश दिये आज सुबह नगर निगम की टीम मौके पर पंहुच गयी सूखे पेड़ को काटने में पब्लिक का आवागम के कारण अवरोध हो रहा था थाना सिविल लाइन्स की मदद से एक रोड बैरिकेटिग कर पेड़ काटा गया जिसे ट्रक से लाद कर वहां से हटाया गया। इस दौरान सहायक उद्यायन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद टी वी सी ससस्य रवि शंकर द्विवेदी शिखा खन्ना अरविन्द्र यादव मौजूद रहे।
रवि शंकर द्विवेदी
टी वी सी सदस्य नगर निगम प्रयागराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *