भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक संपन्न,प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ाने पर हुई वार्ता
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक सिविल लाइंस स्थित होटल यशपदम कॉन्टिनेंटल में महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में हुई जिसमे भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ाने पर वार्ता हुई। राजेंद्र मिश्रा ने बताया की कुंभ को लेकर प्रयागराज को सरकार की तरफ से विशेष आर्थिक पैकेज प्रदान किए जा रहे है जिससे की प्रयागराज के स्वरूप को एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया की जल्द ही प्रयागराज में कई नई जगहों की उड़ाने भी चालू करी जा रही हैं एवं आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी चालू होने जा रही हैं। महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल के साथ वार्ता में राजेंद्र मिश्र ने बताया की आने वाले समय में प्रयागराज में होटल एवं टूरिज्म का स्कोप बहुत बढ़ेगा। उन्होंने बताया की सरकार विश्व पटल पर उत्तर प्रदेश में टूरिज्म को प्रमोट कर रहा है जिससे की जल्द ही वाराणसी प्रयागराज एवं अयोध्या में देश के साथ साथ विदेश से भी टूरिस्ट की संख्या में बढ़ोतरी अपेक्षित है। बैठक में संगठन ने प्रयागराज में संगम कॉरिडोर बनाने पर विशेष जोर दिया। योगेश गोयल ने कहा की जैसे वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने पर टूरिज्म में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है उसी तर्ज पर प्रयागराज का भी विकास होना चाहिए। योगेश गोयल ने मांग करी की प्रयागराज में टूरिज्म की प्लानिंग इस तरह से होनी चाहिए की वह सिर्फ कुंभ तक सीमित ना होकर वर्ष भर चलनी चाहिए। संगठन के अन्य सदस्यों में कहा की क्योंकि प्रयागराज में लगने वाला कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा मेला होता है और इसमें विश्व से सबसे अधिक श्रद्धालु आते है अतः प्रयागराज में टूरिज्म के विकास के लिए सरकार को एक अलग समिति बनानी चाहिए एवं प्रयागराज को विश्व पटल पर अलग से प्रदर्शित करना चाहिए। बैठक में महानगर उपाध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव एवं एडवोकेट नवीन शुक्ला, विनोद सिंह, वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, युवा अध्यक्ष आयुष गुप्ता, युवा महामंत्री ओकाशा कमल, महामंत्री पियूष पांडे, यश मिश्र, नवीन सिंह (मेजर), दुर्गेश शुक्ला, राकेश भारतीय, मयंक दुबे, प्रशांत शुक्ला आदि उपस्थित रहे।