Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी

Ujala Live

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी

22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तर्ज पर प्रयागराज में भीराम उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा इसके लिए बहुत व्यापक और विशाल तैयारी कर ली गई हैं l कार्यक्रम के संयोजक लालू मित्तल ने बताया कि 22 जनवरी को पूरे सिविल लाइंस हनुमान मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा जिसमें विशेष प्रकार की रोशनी व ध्वज होगा विशेष आकर्षण ।अत्यंत कठिन परिश्रम से बनाई गई राम मंदिर मॉडल को दर्शन करने के लिए प्रांगण में स्थापित किया जाएगा!कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे से सिविल लाइंस हनुमान मंदिर में 11000 दीप जलाकर किया जाएगा और सुंदर कांड का पाठ मुंबई के संगीतकारों के द्वारा प्रारंभ कर दिया जाएगा मंदिर प्रांगण में एक विशाल एलईडी लगाई जाएगी जिसमें प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या का सजीव प्रसारण सामूहिक रूप से सभी लोग देखेंगे 12:32 शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भंडारा प्रारंभ कर दिया जाएगा जो अनवरत चलता रहेगा !सूर्यास्त के बाद शाम 6:00 बजे से शानदार आतिशबाजी की जाएगी और 500 वर्षों के बाद दूसरी दिवाली के रूप में मनाया जाएगा 22 जनवरी l
कार्यक्रम के आयोजक दीपक अग्रवाल लड्डू ने इस विशेष दिन पर नगर के सभी गणमान्य जनों को आमंत्रित करने की बात बताई जिसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश,जनप्रतिनिधि ,व्यापारी,चिकित्सक, लायन क्लब,रोटरी क्लब,इनर व्हील क्लब,प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन और आम जनमानस की सहभागिता होगी!
बैठक में प्रचार प्रसार का कार्य देख रहे अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इस विशेष मौके परअनेक लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है जिसमें अनेक महामंडलेश्वर,साधु संत,मंदिरों के पुजारी आदि शामिल हैं इसी क्रम में किन्नर अखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से विशेष मुलाकात करके उनको इस कार्यक्रम मेंअतिथि के रूप में पधारने का निमंत्रण दिया गया इस पर उन्होंने अपनी सहमति व्यक्त की ।प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जिसमें कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी,सांसद गण रीता बहुगुणा , केसरी देवी , महापौर गणेश केसरवानी,पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी आदि अनेक शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें