राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूनम संत महिला एवं विकास समिति करेगी भव्य राम यात्रा,की जा रही है विशेष तैयारी
सृजन अस्पताल के सभागार में पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आगामी प्रयागराज में संस्था द्वारा होने वाले राम यात्रा कार्यक्रम ” राम जी की निकली सवारी ” को सुचारू रूप से आयोजित करने हेतु एक विशेष बैठक बुलाई गई । विचार विमर्श हेतु सभी सम्मानित सदस्य एवं पदाधिकारीयो ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए, जिसको ध्यान में रखते हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्यायक फैसले लिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से संस्था की अध्यक्ष पूनम संत, राष्ट्रीय संयोजिका इसाबेल ब्रेंडिश,राष्ट्रीय सचिव अभिषेक संत,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डा अंकिता जायसवाल,प्रदेश अध्यक्ष कामिनी जैन,प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डा मेहा अग्रवाल,निशा जयसवाल, डा सपना सिंह,सविता अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल,साधना सिंह,गीता महाजन,मीरा सिंह,प्रीती शर्मा,आदि उपस्थित रही।
यह निर्णय लिया गया कि राम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी की चौकी 18 जनवरी को 2:00 बजे दिन में पत्थर गिरजाघर से निकलकर हनुमान निकेतन सिविल लाइंस पर विश्राम करेंगी, तदपश्चात सुंदरकांड का पाठ और भंडारा ( प्रसाद ) वितरण मंदिर प्रांगण में होगा।
यात्रा के दौरान यात्रा में नृत्य, भजन, ढोल–ताशे,शंखनाद, डांडिया आदि प्रस्तुत किए जाएंगे। रथ की अगवानी हेतु 11 साधुओं द्वारा मंत्रोचार करते हुए की जाएगी। रथ के साथ राम जी की वानर सेना भी सम्मिलित होगी। संस्थान के समस्त पदाधिकारी रामायण के अलग-अलग पात्रों की भूमिका में उपस्थित रहेंगे।
मुख्य रूप से राजा दशरथ की भूमिका में मीरा सिंह कौशल्या की भूमिका में प्रीति शर्मा, सुमित्रा की भूमिका में सविता अग्रवाल कैकई की भूमिका में प्रिया अग्रवाल, उर्मिला की भूमिका में साधना सिंह,मंथरा के रूप में गीता महाजन आदि पदाधिकारी अलग-अलग महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
संस्था द्वारा 11 दलित परिवारों को इस यात्रा की अगवानी हेतु सादर आमंत्रित किया जाएगा जो भगवान राम की पूजा अर्चना करते हुए रथ को आगे लेकर चलेंगे।
प्रयागराज के सम्मानित एवं प्रतिष्ठित साधु –संतों,गढ़मान्य नागरिकों को भी इस कार्यक्रम सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही बड़ी संख्या में प्रयागराजवासी एवं राम भक्त इस यात्रा में हिस्सा लेंगे।