कंटेनर ड्राइवर की मौत बाइक चोरी,पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट विनीत सेठी
प्रयागराज।कानपुर के पनकी इलाके से बजाज कंपनी की 41 बाइक को लेकर एक कंटेनर कौशांबी होते हुए प्रयागराज के नवाबगंज में पहुंचा।इस दौरान ड्राइवर ने एक ढाबे में खाना खाया उसके बाद उसने कंटेनर को वापस कौशांबी की ओर मोड़ दिया।

फिर कौशांबी से वापस नवाबगंज की ओर आते समय गाड़ी गड्ढे में गिर गई।कन्टेनर गाडी संख्या UP 78 CT 6551 चालक दिवाकर प्रसाद की डेड बॉडी कंटेनर में मिली।कंटेनर में लदी 41 में से 10 बाइक गायब मिली।एस के कैरियर्स पनकी के मैनेजर प्रदीप पाण्डेय की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।बाइक चोरी की सनसनी खेज घटना से बाइक के द्वारा कोई आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
