बेटी के आगमन पर मनाया गया जोरदार जश्न
रिपोर्ट आलोक मालवीय
प्रयागराज। बेटी है तो कल है ये स्लोगन नही ये समर्पण है।जगत जननी मां के घर पर आगमन को लेकर जोरदार जस्न मनाया गया।पूनम संत महिला एवं विकास समिति ने बेटी के पैदा होने पर पूरे अस्पताल को खूबसूरत गुब्बारों और आकर्षक बंदनवार से सजाया गया।
सभी सृजन अस्पताल के स्टाफ को गिफ्ट दिया गया।उसके बाद घर पहुंचने पर महिलाओं के द्वारा सामूहिक आरती उतारी गई।बेटी के सुंदर पांव की छाप पीले वस्त्र पर लिया गया।
साथ ही ढोल नगाड़े बजाकर जमकर नृत्य किया गया।सड़क पर रेड कार्पेट बिछा कर नन्ही बेटी का स्वागत किया गया।समाजसेवी अनुराग संत को दूसरी कन्या रत्न की प्राप्ति हुई।कन्या आगमन को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल दिखा।
पूनम संत महिला एवं विकास समिति की अध्यक्ष पूनम संत एवम सचिव अभिषेक संत ने सभी का अभिवादन किया।इस अवसर पर इसाबेल,अनन्त सिंह,रोशन तिवारी,अश्वनी दिवेदी,आकाश भारतीय,संत लाल,राम सिंह,राजेंद्र तिवारी,राहुल गिल,मनोज कुशवाहा सामिल रहे।