Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

सांसद राजवीर सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

सांसद राजवीर सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न


रिपोर्ट वैभव पचौरी

जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को करें लाभान्वित, कार्यक्रमों के आयोजन में जनप्रतिनिधि करें सहभागिता

विभागीय योजनाओं की जानकारी, पात्रजनों को लाभान्वित किए जाने हेतु जलेसर में 12 जनवरी को होगा कैम्प का आयोजन- सांसद

एटा। सांसद राजवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ‘जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)’’ की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बैठक में उपस्थित सांसद एटा राजवीर सिंह, केन्द्रीय मंत्री आगरा प्रो0 एसपी सिंह बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेेंट कर स्वागत किया। सांसद राजवीर सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी विभागीय योजनाओं से गांव, शहरी क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करें, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिन पात्रजनों का चयन किया गया है, उनको लाभान्वित किए जाने हेतु अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर प्रमुखता से अमल करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। सांसद राजवीर सिंह ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत पर सख्त निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में सड़क खोदने के उपरान्त समय से ठीक कराई जाए। साथ ही पानी की टंकी जिन ग्रामों में उनका समय-समय पर विभागीय अधिकारी निरीक्षण करें, गांव में लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारित किया जाए। यदि कहीं पाईपलाईन बदलने की आवश्यकता है तो उसे ठीक कराया जाए। अधिशासी अभियंता आरईएस सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री, शासन से कोई भी कार्यक्रम लोकार्पण, शिलान्यास का आायोजित होता है, तो उसका प्रसारण, अन्य कार्यवाही क्षेत्रीय सांसदगण, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अवश्य किया जाए। सांसद आदर्श ग्रामों में जिन विभागों ने अभी तक कार्य शुरू कराया है, वे अपने विभागीय कार्याें को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप पूर्ण करें। केन्द्रीय मंत्री सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि जलेसर में सरसों खरीद हेतु केन्द्र का संचालन कराएं। ग्रामों में भ्रमण के दौरान यह देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में पैंशन योजनाओं के पात्र अभी भी वंचित हैं, उन्हें लाभान्वित किए जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया जाए। जलेसर में आगामी 12 जनवरी को कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लीड बैंक, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांग कल्याण, डूडा, स्वास्थ्य सहिज अन्य विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर क्षेत्रीय लोगों को लाभान्वित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पात्र लाभार्थियों के मौके पर ही फार्म भी भरवाए जायेंगे। जिससे कि क्षेत्र में अधिक से अधिक दिव्यांगजन, विधवाएं, वृद्धजन कैम्प का लाभ ले सकें। ईसंजीवनी, आभा आईडी बनवाए जाने पर जोर देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि आभा आईडी पात्रजनों की बनाने हेतु तेजी लाई जाए, साथ ही आयुष्मान भारत योजना का ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए 2011 की सैक सूची, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी, श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिक, अन्त्योदय कार्डधारक आदि के आयुष्मान कार्ड बनाने पर बल दिया जाए।
सांसद ने दिशा की बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका का मिशन, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मिल स्कीम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना पीएमजेएसवाई, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, आयुष्मान भारत, वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन आदि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी  ने बैठक के अंत में सांसद, केन्द्रीय मंत्री, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों एवं सुझावों पर अमल करते हुए जनपद के विकास को नई गति प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, एमएलसी आशीष यादव, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, ब्लाक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेन्द्र कुमार लोधी, ब्लाक प्रमुख मारहरा रवी वर्मा, एसएसपी राजेश कुमार सिंह, सीएमओ डॉ0 यूके त्रिपाठी, सीडीओ डॉ0 एके बाजपेयी, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चैधरी सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, समिति के अन्य सदस्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *