Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

स्वार्थी नहीं परमार्थी मनुष्यों के लिए है भागवत कथा—- योगी सत्यम जी महाराज

  • स्वार्थी नहीं परमार्थी मनुष्यों के लिए है भागवत कथा—- योगी सत्यम जी महाराज

काशी राजनगर कटघर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भक्ति रस पर वाहिनी समिति के तत्वाधान में 22 मई से प्रारंभ होकर 28 मई तक साय काल 4:00 से 7:00 तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा के आज शुभारंभ अवसर पर मंदिर प्रांगण से सिर पर श्रद्धा एवं विश्वास का कलश एवं श्रीमद् भागवत गीता रखकर भक्ति भाव से झूमते गाते समया माई मंदिर कटघर चौराहा, बलुआ घाट चौराहा ,होते हुए मां यमुना में पूजा अर्चन करने के उपरांत कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें कथा व्यास योगी सत्यम जी महाराज ने आज भक्तों को बताया कि धन्य है श्रीमद् भागवत कथा जिस के श्रवण मात्र से ही सभी संकटों से छुटकारा मिलने के साथ इहलोक एवं पर लोक भी सुधारा जा सकता है l
उन्होंने आगे कहा कि भागवत कथा का आयोजन एवं श्रवण सभी के भाग्य में नहीं होता इसे स्वार्थी नहीं ,परमार्थी लोग ही आयोजित करते हैं तथा इसका श्रवण भी करते हैं l
. कथा के शुभारंभ अवसर पर डीजे बैंड के मधुर भक्ति संगीत पर पूरे मार्ग पर भक्तों ने नृत्य कर राधे राधे का जयकारा लगाते हुए पूरे क्षेत्र को भक्ति मय कर दिया l
उक्त अवसर पर समिति के व्यवस्थापक पार्षद पवन श्रीवास्तव पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता पवन नंदन गिरी विनोद सोनकर पार्षद जगमोहन गुप्ता भाजपा नेता मनोज मिश्रा सत्या जयसवाल भरत केसरी पीयूष गुप्ता सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *