नारायणाचार्य शाडिल्य महाराज को “जगदगुरु रामानुजाचार्य जी” की उपाधि से होगा अलंकरण
भगवान श्री रामानुजाचार्य की परंपरा को बढ़ाने के लिए माघ कृष्ण द्वादशी, 07 फरवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे भारतवर्षीय श्री वैष्णव सम्मेलन कार्यालय कैंप जीटी में प्रयाग पीठाधीश्वर श्री जगद गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य श्री बैठकुंठाश्रम, अलोपीबाग, प्रयागराज का जगद गुरु रामानुजाचार्य पाद-पट्टाभिषेक महोत्सव रोड रामानुज नगर, अन्नपूर्णा चौराहा साउथ ट्रैक माघ मेला, प्रयागराज में निजकृपा पात्र नारायणाचार्य शाडिल्य जी को “जगदगुरु रामानुजाचार्य जी” की उपाधि से अलंकृत किया जाएगा।
गंगा-पूजन के पश्चात् संगम नोज से जगद्गुरु जी की शोभा यात्रा भरद्वाज आश्रम के लिए प्रस्थान करेगी।
भरद्वाज आश्रम से जगद्गुरु की शोभा यात्रा श्रृंगवेरपुर धाम के लिए प्रस्थान करेगी । श्रृंगवेरपुर धाम में शोभा यात्रा का समापन होगा।यह जानकारी मीडिया प्रभारी शैलेंद्र त्रिपाठी ने दी।