धर्म चर्चा में इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही ज्ञानवापी मामले की सुनवाई में फैसला सनातनी हिंदुओं के पक्ष में आने की संभावना साधू संतों ने जताई

रिपोर्ट आलोक मालवीय
प्रयागराज। गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर चल रहे दुनियां के सबसे बड़े धार्मिक मेले माघ मेले में साधू संतों ने धर्म चर्चा की।इस विशेष धर्म चर्चा में इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही ज्ञानवापी मामले की सुनवाई में फैसला सनातनी हिंदुओं के पक्ष में आने की पूरी संभावना जताई।धर्म गुरु जगदगुरु रामानुजाचार्य शांडिल्य जी महाराज

ने कहा की व्यास जी के ताल में नीचे हिंदू पूजा करें और ऊपर आजान हो यह सही नहीं है। इलाहबाद हाईकोर्ट हिंदुओं के पक्ष में ही फैसला देगा।साधुओं ने कहा की सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता अब भोले नाथ खुद चाह रहे हैं इसलिए फैसला हिंदुओं के पक्ष में होगा। इस अवसर पर भारी संख्या में साधू संत उपस्थित रहे।
