इटली से माघ मेला में आए 11 पर्यटकों के समूह ने कहा – “थैंक यू यूपी पुलिस”
इटली के विभिन्न स्थानों से भारत भ्रमण पर आए 11 पर्यटकों के समूह ने माघ मेला के आयोजन के बारे में बहुत कुछ सुना था।
आज मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर वह प्रातःकाल में ही माघ मेला क्षेत्र में भ्रमण एवं स्नान करने जनपद प्रयागराज आए।
सुरक्षित संगम स्नान के बाद उनके द्वारा कहा गया कि माघ मेला का पर्व अद्भुत है,ऐसा उन्होंने इससे पहले कभी नहीं देखा था। तीर्थराज प्रयागराज में उन्हें अद्भुत आलौकिक अनुभूति हुई।इतनी बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं के साथ उनके समूह को संगम तट पर सुगम एवं सुरक्षित स्नान कराने के लिए किए गए पुलिस प्रबंधन की सराहना की और उनके द्वारा यूपी पुलिस को धन्यवाद कहा गया.