Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी में पेपर लीक को लेकर छात्रों ने लोक सेवा आयोग के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी में पेपर लीक को लेकर छात्रों ने लोक सेवा आयोग के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

कहा पेपर लीक है सरकार बिल्कुल वीक है

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी में पेपर लीक को लेकर छात्रों ने लोक सेवा आयोग के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता हरेन्द्र कुमार का आरोप है कि परीक्षा के मामले में पेपर लीक है सरकार बिलकुल वीक है, पिछले दिनों हुई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के परीक्षा में जिस प्रकार से परीक्षा शुरू होने से पहले लोगों के व्हाट्सएप पर सोशल मीडिया पर पेपर वायरल हो रहा था इससे यह सिद्ध होता है कि सरकार छात्रों के भविष्य को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं है और वह छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है।

हम सभी छात्रों की मांग है कि परीक्षा को निरस्त कर पुनः परीक्षा कराई जाए। हम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को चेतावनी देते हैं कि अगर भर्ती लीक पेपर को तुरंत निरस्त करके परीक्षा की नई डेट निर्धारित की जाए। अगर जल्द से जल्द परीक्षा की नई डेट निर्धारित नहीं की गई तो उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों का विरोध झेलने को तैयार रहे।

इस मौके पर शिवा केसरवानी,आनंद सांसद आदर्श भदौरिया, सद्दाम अंसारी, अवनीश यादव अजय राज,विकाश,आशुतोष मौर्या आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *