Tuesday, December 3Ujala LIve News
Shadow

शांतिपुरम प्रयागराज निवासी आरव सिंह ने जेईई मेंस की परीक्षा में 98% अंक लाकर सफलता का परचम लहराया

Ujala Live

शांतिपुरम प्रयागराज निवासी आरव सिंह ने जेईई मेंस की परीक्षा में 98% अंक लाकर सफलता का परचम लहराया

आरव के पिता सत्येंद्र प्रताप सिंह आर ए एफ फाफामऊ में तैनाद हैं आरव सिंह ने आर्मी पब्लिक स्कूल तेलियरगंज से हाई स्कूल में 97% तथा स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल फफामऊ से इंटरमीडिएट में इनके 93% अंक आए। इंटरमीडिएट के अंक से इनको थोड़ी निराशा हुई ‌लेकिन इन्होंने उसके बाद अपने दादा राणा प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में लगातार 8 घंटे की कड़ी मेहनत की, जिसकी वजह से इन्हें यह सफलता मिली । उनकी सफलता से उनके गांव छापर,नारीबारी में खुशी की लहर छा गई और लोग इनके दादा राणा प्रताप सिंह को बधाई दे रहे हैं । इनका कहना है कि अगर आप लगातार मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी ।उन्होंने कहा कि बचपन से ही अपने दादा को खेतों में रात रात भर फसलों में पानी भरते एवं मेहनत करते देखा है इसलिए वह आगे चलकर आगे चलकर ऐसे यंत्रों का विकास करना चाहते हैं जिससे किसान कम मेहनत में अपने फसलों की देखभाल कर सके एवं पैदावार बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि वह ऐसी तकनीकी विकसित करना चाहते हैं जिससे खेतों में जरूरत के हिसाब से पानी पहुंचाने के बाद अपने आप ही मशीन बंद हो जाए और जहां जितनी जरूरत हो उतना ही पानी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें