नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नीतेश के आवास पर युवाओं ने दी बधाई

मेजा। समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन समाजवादी युवजनसभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नितेश तिवारी को समूचे यमुनापार की युवाओं की फौज ने बधाई दिया है। सयुस के अध्यक्ष बनने पर बीते एक सप्ताह से यमुनापार के नवजवानों ने नीतेश तिवारी के लखनपुर स्तिथ आवास पर बधाई दिया है।
बता दें की सयुस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नितेश तिवारी युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं तथा पार्टी की जिम्मदारी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ साथ आम नवजवानों में जोश और उर्जा है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद
नीतेश तिवारी के कहा कि पार्टी ने मुझ जैसे सामान्य परिवार से निकले कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाउंगा।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मूलचंद्र कुशवाहा,अनिकेश विश्वकर्मा,अमन कुमार,अभिषेक सोनकर,आकाश मिश्रा,हबीब अहमद,दिवाकर यादव,शिवा यादव, नीरजेश बिंद, ऋषांशु यादव,विपिन पांडेय आदि के अलावा कई अन्य लोग प्रमुंख रूप से मौजूद रहे।
