माफिया डॉन अतीक अहमद के बड़े बेटे अली को मिला वकील,विकास गुप्ता करेंगे निःशुल्क पैरवी
फाइल फोटो अली अहमद
रिपोर्ट आलोक मालवीय
जेल मे बंद अतीक बेटे ने मांगी निःशुल्क विधिक सहायता |
सत्र परीक्षण संख्या 1982 सन् 2022 सरकार बनाम अमन आदि के मुख्य अभियुक्त माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने न्यायलय एम• पी• एम• एल• ए• कोर्ट से निःशुल्क विधिक अधिकार की मांग की |
26 जुलाई 2022 की घटना के बाबत वादी मुकदमा मोहम्मद निसार पुत्र मोहम्मद जई ने अली अहमद के खिलाफ धारा 307,120बी ,147,149,504,506, आई•पी•सी• के तहत थाना पुरामुक्ति मे एफ• आई• आर• दर्ज करते हुए अली अहमद को अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज़ कराया था | दौरान विवेचना मुख्य अभियुक्त अतीक अहमद की मृत्यु हो जाने के बाद पीठासीन अधिकारी डॉ• दिनेश चंद शुक्ला द्वारा अली अहमद पर आरोप तय किये जाने हेतु अली अहमद कों अंतिम अवसर दिया था| दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग न्यायलय को अली अहमद ने बताया की उसके पिता अतीक व उसके चाचा असरफ की हत्या के बाद उसके सभी वकील जेल मे है | इस लिए उसे एक कुशल पैरोकार अधिवक्ता बतौर निःशुल्क विधिक सहयता उपलब्ध कराया जाना उसका संवैधानिक अधिकार है|
अधिवक्ता विकास गुप्ता
जिसपर ए• डी• जे• दिनेश चंद शुक्ला द्वारा सचिव ए• डी• जे• सुभास चंद मौर्या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अली अहमद को मामले मे विकास गुप्ता चीफ डिफेन्स काउन्सिल क़ो पैरवी हेतु नियुक्त करते हुए, उन्हें अंतिम आरोप के बिंदु पर अंतिम अवसर देते हुए 27 फरवरी क़ो अग्रिम सुनवाई हेतु नियत किया |
एम• पी• एम• एल• ए• कोर्ट द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चीफ डिफेन्स काउन्सिल विकास गुप्ता क़ो विशेष निर्देश देते हुए पात्रावली मामले की निःशुल्क प्रतियाँ आवेदन करने हेतु उनकी मांग क़ो स्वीकार करते हुए उन्हें उनमोचन प्राथना पत्र प्रस्तुत करने हेतु अवसर दिया |