Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

देश में गूंज रहा है नारा अबकी बार 4 सौ पार मोदी है तो गारंटी है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश में गूंज रहा है नारा अबकी बार 4 सौ पार मोदी है तो गारंटी है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सिंदरी खाद कारखाना का उद्घाटन सहित झारखंड को 35 हज़ार से अधिक योजनाओं का उपहार

नई ट्रेन को हरी झंडी, वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस वे का शिलान्यास
रिपोर्ट प्रमोद कुमार
रांची : प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे के दौरान झारखंड की कोलांचल धरती धनबाद पहुंच सिंदरी उर्वरक खाद्य कारखाने का उद्घाटन किये।

साथ ही नई रेलवे लाइन और नई ट्रेन सहित झारखंड को 35 हज़ार से अधिक योजनाओं का उपहार दिया।
कहां देश में अब उर्वरक निर्यात निर्यात होगा,यहां से झारखंड पश्चिम बंगाल बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में उर्वरक खाद से किसानों को लाभ मिलेगा।


धनबाद के बरवाड़ा में विशाल जनसभासभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कमल पर जितना कीचड़ फेंकोगे कमल उतना ही खिलेगा देश में गूंज रहा है एक ही नारा अबकी बार 4 सौ पार।
उन्होंने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा का मतलब जमकर खाओ इसी तर्ज पर इंडिया गठबंधन पूरे देश में चल रही है। परिवाद बाद और तुष्टिकरण की राजनीतिक षड्यंत्र नहीं चलेगी पब्लिक का पैसा इंडिया गठबंधन लूटकर खा रही है।
उन्होंने कहा कि देश से गरीबों को खत्म करने का संकल्प मेरा है आपने हमें इस बार मौका दिया तो देश से गरीबी खत्म कर देंगे।

झारखंड आधुनिक युग में बहुत पीछे है : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
सिंदरी में जैन संभाग और संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री के समक्ष कहां की झारखंड आजकल के आधुनिक युग में बहुत पीछे है इसे पहले आधुनिक युग में विकसित करने की जरूरत है। जिससे आदिवासी बहुत क्षेत्र इस आधुनिक युग का लाभ उठा सके। राज्य में कोयला खनन की भंडार है फिर भी झारखंड में आदिवासी आज भी आधुनिक युग से पीछे हैं सरकार को इस पर विचार करनी चाहिए।झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री ने धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन, देवघर डिब्रूरुगढ़ नई ट्रेन टाटानगर बादाम पहाड़ नई ट्रेन व मालगाड़ी सहित कई योजनाओं का उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *