हत्या का मुकदमा न लिखने पर परिजन समेत ग्रामीणों ने की पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी

ये थाना वो थाना कहकर परिजन को उलझाती रही पुलिस, नहीं दर्ज किया मुकदमा
मृतक के पिता समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
उतराव प्रयागराज।प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र के संसारीपुर गांव में विगत 8 मार्च को एक युवक की लाश लहूलुहान अवस्था में घर के समीप एक नाले में मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची सरायममरेज पुलिस ने लाश को कब्जे में लेने से इनकार करते हुए जनपद भदोही के दुर्गागंज थाना का घटना स्थल क्षेत्र बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया वही भदोही के दुर्गागंज थाना अध्यक्ष मह फोर्स मौके पर पहुंचे जहां लाश को कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेज दिया। बताते चले की सरायममरेज थाना क्षेत्र के संसारीपुर गांव निवासी रवि बिंद उम्र 25 वर्ष पुत्र बृजभूषण बिंद निवासी संसारीपुर थाना सराय
ममरेज प्रयागराज निवासी जो घर पर रहकर नौकरी की तैयारी कर रहा था वही घर के नजदीक तालाब किनारे बने छप्पर में दिनांक 7 मार्च को रोज की तरह खा पीकर सोने के लिए छप्पर में चला गया वही रवि के पिता बृजभूषण के अनुसार दिनांक 8 मार्च रवि का बिस्तर खाली था और रवि नजर नही आया कुछ ही देर बाद घर से लगभग 400 मीटर दूरी पर एक नाले में लहूलुहान अवस्था में रवि की लाश पाई गई मामले को लेकर मृतक रवि के पिता हत्या की आशंका जताते हुए रविवार को सैकड़ो की संख्या में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुकदमा लिखे जाने की मांग करते हुए मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई हैं वही परिजनों का आरोप हैं की स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया परंतु स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल जनपद भदोही के दुर्गागंज थाना का घटना स्थल बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया वहीं दुर्गागंज पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पी एम के लिए भेज तो दिया गया परंतु मुकदमा लिखने से इनकार करते हुए प्रयागराज के थाना सरायममरेज का मामला बताकर मृतक के परिजनों को सरायममरेज के लिए भेज दिया गया मामले को लेकर मृतक के पिता भदोही व प्रयागराज के थानों में चक्कर काट रहा है परंतु पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।बता दे की घटना के मामले में संवाददाता द्वारा थाना अध्यक्ष सरायममरेज से बात करने पर बताया गया की घटना प्रयागराज और भदोही बाडर का है और घटना स्थल दुर्गागंज थाने का है मुकदमा थाना अध्यक्ष दुर्गागंज को लिखना चाहिए।मृतक परिजनों के अनुसार मृतक 4 भाई था भाइयों में मृतक सबसे बड़ा था वही रवि की हत्या से माता बिंदु देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
