- ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग में QR कोड द्वारा डिजिटल भुगतान एक आसान एवं सुरक्षित विकल्प
ऑनलाइन भुगतान द्वारा टिकट, प्लेटफार्म टिकट एवं मासिक पास का करा सकेंगे नवीनीकरण
रेलवे प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि ATVM (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) द्वारा जारी सभी सुविधाओं के लिए डिजिटल भुगतान अधिकृत किया गया है। इसमें यात्री, यात्रा हेतु टिकट, प्लेटफार्म टिकट एवं मासिक पास के नवीकरण के लिए एटीवीएम पर पेटीएम एवं यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से डिजीटल भुगतान कर सकते हैं।
रेल प्रशासन यात्रियों कि सुविधा हेतु एटीवीएम में क्रियाशील UPI QR कोड की व्यवस्था की गई है। QR कोड को स्कैन कर यात्री डिजीटल भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त यात्री एटीवी
एम स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए भी इसका प्रयोग कर सकते हैं।
रेल प्रशासन द्वारा अपने सम्मानित रेल यात्रियों को सूचित किया जाता है कि अनारक्षित टिकटों, प्लेटफार्म टिकटों एवं मासिक सीजन टिकट के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन भुगतान सुविधा से जहां एक और यात्रियों को स्टेशनों पर लंबी लाइनों से छुटकारा मिला है वहीं दूसरी ओर भुगतान की सुविधा आसान एवं सुरक्षित हो गई है। सभी रेल उपभोक्ताओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक ऑनलाइन डिजिटल भुगतान का प्रयोग करें एवं सुविधा का लाभ उठाएं।