- प्रयागराज मंडल द्वारा लोडिंग व राजस्व अर्जन में उत्कृष्ट प्रदर्शन
उत्तर मध्य रेलवे ,प्रयागराज मण्डल द्वारा मौजूदा बाधाओं को दूर कर और ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एवं माल लदान को तेज करने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं | जिसके अंतर्गत मण्डल द्वारा वैगन लदान में उत्कृष्ट कार्य करते हुए माह मई 2022 में 16651 वैगनों के माध्यम से 577987 मीट्रिक टन माल लदान करते हुए रु. 58.26 करोड़ का राजस्व अर्जित किया, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में अर्जित रु. 40.90 करोड़ से 42.45 प्रतिशत अधिक है | माल लदान में भी मण्डल द्वारा पिछले वर्ष माह मई 2021 में लदान किये गए 416036 मीट्रिक टन माल के स्थान पर 577987 मीट्रिक टन माल लदान किया गया, जो की 38.93 प्रतिशत अधिक रहा |
ज्ञात हो कि प्रयागराज मण्डल द्वारा इस वर्ष अप्रैल से मई तक कुल 117.02 करोड़ का राजस्व अर्जित किया जो की गत वर्ष समान अवधि में अर्जित राजस्व रु. 86.18 करोड़ से 35.78 प्रतिशत अधिक है |
प्रयागराज ,मंडल रेल प्रबंधक ने उन्नत प्रदर्शन हेतु सम्बंधित कर्मचारियों को शुभकामना दी और कहा उपलब्धियां सराहनीय हैं , लेकिन हमें नये वित्तीय वर्ष में अपने स्वयं के रिकॉर्ड को पार करने के लिए आगे भी कठिन परिश्रम करना होगा |