सी० आई० ऐस० सी० ई० उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन किया गया
“ जो खेल को मानसिक रूप से अपने योग्य बना देते हैं, वो ही सच्चे खिलाड़ी कहलाते हैं | ” – मेजर ध्यानचंद
प्रयागराज.संत जोसेफ कॉलेज प्रयागराज में सी० आई० ऐस० सी० ई० उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के शुभारंभ में संचालिका शिक्षिका श्रीमती एल० गैफनी द्वारा मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री सिद्धार्थ वर्मा , प्रधानाचार्य रेव० फादर वाल्टर डी सिल्वा , हेडमास्टर रेव० फादर मेल्विन पेस ,मिडिल स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर रेव० डिकन ग्लाद्विन फ़र्नान्डिस , एडिशनल एडमिनिस्ट्रेटर ए० मगवान तथा मुख्य समन्वयक श्री ज्योति दुबे का स्वागत किया |
जिसके बाद शिक्षिका श्रीमती मधुलिका डीसूजा द्वारा प्रभु वचन के पाठ एवम् प्रार्थना किया गया जिसके उपरांत प्रार्थना गीत गया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री सिद्धार्थ वर्मा, वर्तमान में इलाहबाद उच्च न्यायलय में न्यायधीश के रूप में कार्यरत हैं | ये संत जोसेफ कॉलेज के पूर्व छात्र भी हैं | इनमें टीमवर्क और अखंडता की अद्भुत क्षमता है जिसके कारण इनकी न्यायप्रणाली में एक अलग पहचान है |
जिसके बाद मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य रेव० फादर वाल्टर डी सिल्वा ने पुष्पगुच्छ एवम् स्मृति चिन्ह से किया | तदोपरांत सभी के अभिनन्दन में एक मधुर गीत गाया गया |
जिसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराया गया |
जिसके बाद मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के अंदर मुख्यतया खिलड़ियों में असीम शाक्तियाँ हैं जिससे वो इस ब्रह्मांड तक को संभालने की क्षमता रखते हैं | उन्होंनें महान व्यक्तित्व जैसे सद्गुरू , बर्नार्ड शॉ के विचारों का स्मरण करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है, एक समूह जीतता है तो एक समूह हारता परंतु एक प्रकार से दोनों की ही जीत होती हैं क्योंकि हारने वाला भी खाली हाथ नहीं जाता वो अपने साथ अनेक सकारात्मक अनुभव को साथ ले जाता है | जिसके बाद उन्होंने इस टूर्नामेंट को आधिकारिक रूप से उद्घाटित करने की घोषणा की |
तदोपरांत प्रधानाचार्य ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि खेल, प्रार्थना से भी बड़ा है क्योंकि प्रार्थना में थोड़ा विकार्षण हो सकता है परंतु खेल में आपका का सम्पूर्ण ध्यान खेल की तरफ़ ही केंद्रित होता है | उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपना हौसला ऊँचा रखें , स्वयं-प्रेरित रहें और अपना श्रेष्ठ दें | अंत में उन्होंने सभी के अच्छे स्वस्थ एवम् कामयाबी की प्रार्थना करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया |
अंत में क्रिकेट कप्तान राघव शुक्ला ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया |
इस उद्घाटन समरोह का अंत राष्ट्रगान के साथ हुआ |
इस टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया जिनके नाम इस प्रकार से हैं-
प्रयागराज , लखनऊ ‘ए’ , लखनऊ ‘बी’ , कानपुर नार्थ , कानपुर साउथ , गोरखपुर , आगरा , मेरठ , वाराणसी , उत्तराखंड |
मैच का सारांश :
खराब मौसम से हुए विलंब के कारण प्रथम दिन के सभी मैचों को 6 ओवर का किया गया |
मैच-1 : गोरखपुर बनाम आगरा,जो कि वाई० ऐम० सी० ए० क्रिकेट मैदान पर हुआ जिनमें :
• गोरखपुर ने कुल 27 रन बनाए 6 विकेट के नुक्सान पर |
• आगरा ने कुल 30 रन बनाए 0 विकेट के नुक्सान पर |
• श्रेष्ठ बल्लेबाज आदित्य यादव , आगरा टीम के रहे जिन्होंने 24 रन 9 गेंदों में बनाए|
• श्रेष्ठ गेंदबाज आश्रय शर्मा , आगरा टीम के रहे जिन्होंने कुल 2 विकेट लिये |
• मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आदित्य यादव रहे जो आगरा टीम से हैं |
• मैच के अंत में आगरा टीम कुल 10 विकेट से जीती |
मैच-2 : कानपुर नार्थ बनाम उत्तराखंड , जो कि संत जोसेफ़ कॉलेज प्रयागराज के मैदान में हुआ जिनमें :
• कानपुर नार्थ ने कुल 41 रन, 4 विकेट के नुकसान पर बनाए |
• उत्तराखंड ने कुल 42 रन , 1 विकेट के नुकसान पर बनाए |
• श्रेष्ठ बल्लेबाज आदित्य प्रताप सिंह रावत उत्तराखंड टीम के रहे जिन्होंने 30 रन 17 गेंदों में बनाए|
• श्रेष्ठ गेंदबाज अनुभव सिंह उत्तराखंड टीम के रहे जिन्होंने कुल 2 विकेट लिये |
• मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी , आदित्य प्रताप सिंह रावत रहे जो कि उत्तराखंड टीम के हैं|
• अंत में , उत्तराखंड टीम कुल 9 विकेट से जीती |
मैच-3 : आगरा बनाम लखनऊ ‘बी’ , जो कि वाई० एम० सी० ए० क्रिकेट मैदान पर हुआ जिन्में :
• आगरा ने कुल 106 रन , 1 विकेट के नुकसान पर बनाए |
• लखनऊ B ने कुल 24 रन , 4 विकेट के नुकसान पर बनाए |
• श्रेष्ठ बल्लेबाज आदित्य यादव ,आगरा टीम के रहे जिन्होंने कुल 74 रन, 25 गेंदों में बनाए |
• श्रेष्ठ गेंदबाज आदित्य यादव , आगरा टीम के रहे जिन्होंने कुल 1 विकेट लिये |
• मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आदित्य यादव रहे , जो कि आगरा टीम के हैं |
• अंत में , आगरा टीम कुल 82 रन से जीती |
मैच-4 : वाराणसी बनाम कानपुर साउथ , जो कि संत जोसेफ कॉलेज प्रयागराज के मैदान पर हुआ जिन्में :
• वाराणसी ने कुल 31 रन , 5 विकेट के नुकसान पर बनाए |
• कानपुर साउथ ने कुल 32 रन , 0 विकेट के नुकसान पर बनाए |
• श्रेष्ठ बल्लेबाज युवराज सिंह , कानपुर साउथ टीम के रहे जिन्होंने कुल 12 रन, 12 गेंदों में बनाए |
• श्रेष्ठ गेंदबाज लोविश मल्होत्रा , कानपुर साउथ टीम के रहे जिन्होंने कुल 1 विकेट लिये |
• मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी युवराज सिंह रहे, जो कि कानपुर साउथ टीम के हैं |
• अंत में , कानपुर साउथ 10 विकेट से जीती |
मैच-5 : गोरखपुर बनाम लखनऊ ‘बी’ , जो कि वाई० एम० सी० ए० क्रिकेट मैदान पर हुआ जिनमें:
• गोरखपुर ने कुल 37 रन बनाए , 3 विकेट के नुकसान पर |
• लखनऊ ‘बी’ ने कुल 39 रन बनाए , 0 विकेट के नुकसान पर |
• श्रेष्ठ बल्लेबाज प्रयन यादव , गोरखपुर टीम के रहे , जिन्होंने 12 रन ,10 गेंदों में |
• श्रेष्ठ गेंदबाज हार्दिक , लखनऊ ‘बी’ टीम के रहे , जिन्होंने कुल 2 विकेट लिये |
• मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हार्दिक रहे , ज कि लखनऊ ‘बी’ टीम के हैं |
• अंत में , लखनऊ ‘बी’ , 10 विकेट से जीती |
मैच-6: लखनऊ ‘ए’ बनाम प्रयागराज, जो कि संत जोसेफ कॉलेज के मैदान पर हुआ जिनमें :
• लखनऊ ‘ए’ ने कुल 25 रन बनाए , 6 विकेट के नुकसान पर |
• प्रयागराज ने कुल 26 रन बनाए , 0 विकेट के नुकसान पर |
• श्रेष्ठ बल्लेबाज कार्तिकेय सिंह , प्रयागराज टीम के रहे , जिन्होंने 15 रन , 15 गेंदों में बनाए |
• श्रेष्ठ गेंदबाज तारेश कुमार , प्रयागराज टीम के रहे , जिन्होंने कुल 1 विकेट लिये |
• मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तारेश कुमार रहे , जो कि प्रयागराज टीम के हैं |
• अंत में , प्रयागराज , 10 विकेट से जीती |
मैच-7: मेरठ बनाम कानपुर साउथ , जो कि संत जोसेफ कॉलेज के मैदान पर हुआ जिनमें :
• मेरठ ने कुल 53 रन बनाए , 4 विकेट पर |
• कानपुर साउथ 57 रन बनाए , 3 विकेट पर |
• श्रेष्ठ बल्लेबाज देअव , मेरठ टीम के रहे , जिन्होंने कुल 32 रन ,18 गेंदों में बनाए |
• श्रेष्ठ गेंदबाज अंशुमन राठौर , कानपुर साउथ के रहे, जिन्होंने कुल 2 विकेट लिये |
• मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी देअव रहे , जो कि मेरठ टीम के हैं |
• अंत में, कानपुर साउथ , 7 विकेट से जीती |