हरिहर गंगा आरती समिति के तत्वाधान में 22 वें गंगा महोत्सव रामघाट, त्रिवेणी बांध के नीचे, प्रयागराज में महोत्सव के आठवें दिन नटराज ग्रुप द्वारा बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मां गंगा कार्यक्रम संयोजक अवधेश चंद गुप्ता जी ने सभी गंगा भक्तों को यह संकल्प दिलाया की गंगा में पॉलिथीन साबुन कूड़े कचरे या किसी भी प्रकार की गंदगी नही फैलायेगें और गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल रखने में अपना अमूल्य योगदान देंगे। उक्त अवसर पर अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह जी गौर एवं डॉ एन एस ओझा जी उपस्थित रहे। संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र जी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। अवधेश चंद गुप्ता ने बताया कि अभी तक 51000 लोगों ने संकल्प लिया ।उक्त अवसर पर नटराज ग्रुप की संचालक अनुश्री ने बच्चों के द्वारा गुरु वंदना का अद्भुत नृत्य प्रस्तुत करवाया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रख्यात उद्घोषिका आभा श्रीवास्तव ने किया। प्रस्तुति देने वालों में अक्षिता ज्योति, अलंकृता गिरधर आराध्या सिंह ,माही श्रीवास्तव ,अनुष्का गुप्ता, निहाल मौर्य ,सुदीक्षा पांडे ,अनवेषा सिंह ,आदित्य पांडे आदित्य श्रीवास्तव ,आज्ञा श्रीवास्तव रवि मिश्रा, उन्नति मिश्रा ,खुशी श्रीवास्तव, प्रतिक्षा तिवारी , के पश्चात अनुकृति श्रीवास्तव ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया । उक्त अवसर पर शहर के कुछ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इसमें किशोर जी, राजू केसरवानी श्याम बिहारी उपाध्याय वीके सिंह दीपक अग्रवाल हरीश चौरसिया पाठक जी बसंत आजाद लोगों को सम्मानित किया गया ।महोत्सव में प्रमोद पांडे , उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी नरेंद मौर्य, चुन्नू बाबा, विजय पटेल,लालजी यादव, मिठाई लाल अज्जू , संजय कुमार, विशाल प्रजापति, पंडित अजय शास्त्री सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कल दिनांक 8 जून 2022 को विशाल देवी जागरण का आयोजन लालजी यादव आयोजक के माध्यम से किया गया है। उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी नरेंद्र मौर्य , चुन्नु बाबा ने दी ।
