- कलयुग के संकट मोचक हनुमान जी की हुई श्रद्धा से पूजा फिर हुआ प्रसाद वितरण
कलयुग के संकट मोचक हनुमान जी की हुई श्रद्धा से पूजा फिर हुआ प्रसाद वितरण
जेठ माह के आस्था और श्रद्धा के चौथे मंगल वार को लगातार प्रसाद वितरण की कड़ी में सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत सेल्फी प्वाइंट चौराहे पर ठंडे दूध द्वारा निर्मित शरबत एवं हलुआ का प्रसाद श्रद्धालुओं ने जमकर चखा और साथ ही साथ हनुमान जी महाराज का जयकारा भी लगाया l
उक्त अवसर पर पार्षद पवन श्रीवास्तव रणजीत सिंह गौरीश आहूजा शुभेंदु श्रीवास्तव राजकुमार पांडे रवि श्रीवास्तव दादा संदीप चौहान अनूप कुमार कृष्ण कुमार केसरवानी आदि ने सेवा भाव से श्रद्धालुओं की सेवा की l
