आजादी हमको चांदी की थाली में नही मिली है _ आलोक शर्मा , सांसद, भोपाल
भोपाल: 15 अगस्त एंकर – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टीवी 27 न्यूज़ के भोपाल कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया… इस मौके पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा एलेन इंफ्रा के सीएमडी डॉक्टर एलएन मालवीया टीवी 27 न्यूज़ के एम डी एस एन मालवीया और टीवी 27 न्यूज़ के कंसल्टिंग एडिटर उमेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान टीवी 27 न्यूज़ के कार्यालय पर सांसद आलोक शर्मा और एल एन इंफ्रा के सीएमडी डॉक्टर एल एन मालवीया मैं झंडा वंदन किया… इस दौरान भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि यह आजादी हमको चांदी की थाली में नहीं मिली है इसके लिए देशवासियों ने अपने खून को बहाया है..
साथी आलोक शर्मा ने बताया कि भोपाल को जल्द ही इंटरनेशनल फ्लाइट की सौगात मिलने जा रही है.. वही इस मौके पर एल एन इंफ्रा के सीएमडी एल एन व्हेन मालवीय ने देशवासियों को और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी