Tuesday, September 17Ujala LIve News
Shadow

कुंभ से पहले त्रिवेणी पुष्प परमार्थ में खुलेगा प्रकृतिवेदा वेलनेस सेंटर

Ujala Live

कुंभ से पहले त्रिवेणी पुष्प परमार्थ में खुलेगा प्रकृतिवेदा वेलनेस सेंटर


प्रयागराज में संगम के पास यमुना के किनारे अरैल नैनी स्थित त्रिवेणी पुष्प जिसको सरकार ने पीपीपी मॉडल पर परमार्थ निकेतन को लीज पर दिया है
यहां पर प्रकृतिवेदा वेलनेस सेंटर का संचालन किया जायेगा। यह वेलनेस सेंटर कुंभ 2025 से पहले बनकर तैयार हो जायेगा।
संस्था के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती जी ने बताया कि यहां पर देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग योग मेडिटेशन और आयुर्वेद पंचकर्म प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ लेने के लिए यहां आएंगे और हमारी भारतीय सभ्यता संस्कृति के साथ-साथ हमारी पुरातन चिकित्सा पद्धति का भी लाभ लेंगे जिससे उनके अंदर आध्यात्मिकता के साथ-साथ उनका मन शरीर और आत्मा तीनों परिमार्जित होगा l

स्वामी जी ने बताया कि प्रयागराज जहां पर पवित्र नदियों के संगम के साथ-साथ धर्म, अध्यात्म, संस्कृति और शिक्षा का भी संगम रहा है, यहां पर एक और प्रयाग क्षेत्र की बड़ी विरासत रही है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं यह क्षेत्र जीवन जीने और आरोग्य पाने का भी है, आयुर्वेद के जनक महर्षि भारद्वाज की तपस्थली भी यही रही है,,,

 

वैलनेस सेंटर के मुख्य संचालक डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज को स्वास्थ्य संबंधी उपहार मिलने वाला है। यहां आयुर्वेद, पंचकर्म, योग और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से असाध्य रोगों का इलाज किया जाएगा, इसके साथ प्रयागराजवासियों को प्रतिदिन निशुल्क योग और मेडिटेशन भी कराया जाएगा l यह वेलनेस सेंटर वर्ष पर्यन्त संचालित होगा। कुंभ के दौरान देश-विदेश से आए पर्यटकों श्रद्धालुओं को इस वैलनेस सेंटर में आयुर्वेद के माध्यम से पंचकर्म, मेडिटेशन, योग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि यमुना के किनारे विस्तृत भूभाग में बना त्रिवेणी पुष्प परमार्थ पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र भी होने जा रहा है, यहां पर चारों धाम के मंदिर होने के साथ-साथ दिव्य भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा होने वाला है इसके साथ ही साथ यहां पर बड़ी सी वाटर बॉडी पर लेजर लाइट और साउंड सो जैसी भी कई मनमोहक चीज भी तैयार हो रही हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें