प्रयागराज जंक्शन के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा हुई शुरू
रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज के नेतृत्व में रेलवे यात्रा के अनुभव को सुखद बनाने के क्रम में प्रयागराज मण्डल द्वारा डिजिटल माध्यम से भुगतान एवं आसान टिकट वितरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। भारतीय रेलवे में स्टेशन के टिकट काउंटर, जेटीबीएस, एटीवीएम एवं यूटीएस ऐप के माध्यम से यात्रियों को टिकट वितरण किया जाता है।
डिजिटल माध्यम से भुगतान एवं आसान टिकट वितरण की सुविधा के विस्तार के क्रम में प्रयागराज जंक्शन पर सभी अनारक्षित टिकट काउंटरों एवं 3 आरक्षित टिकट काउंटरों पर क्यू आर कोड से टिकट के लिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है । प्रयागराज जंक्शन पर यह सुविधा पहली बार 26 जुलाई, 2024 को एक टिकट काउंटर पर शुरू की गयी थी ।
प्रयागराज मण्डल में यह सुविधा कानपुर सेन्ट्रल, अलीगढ़ जंक्शन एवं मिर्ज़ापुर स्टेशन के एक-एक आरक्षित टिकट काउंटर पर एवं कानपुर सेन्ट्रल के एक अनारक्षित काउंटर पर क्यू आर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है ।
टिकट वितरण में यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान यात्री सुविधाओं के विकास में अहम रोल अदा कर रहा है। प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर वर्ष 2024 में क्यूआर डिस्प्ले डिवाइस से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी ।
जनसंपर्क अधिकारी
प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे