Monday, September 16Ujala LIve News
Shadow

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Ujala Live

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी ने ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफल एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है-मुख्य विकास अधिकारी

प्रयागराज: मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 तक आयोजित किए जाने वाले ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजन के लिए निर्धारित किए गए दायित्वों का पूरी तनमयता के साथ निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को प्रत्येक सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण, सावर्जनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किए जाने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत स्तर पर भी सम्बंधित विभागों द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों व अन्य सम्बंधित को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर जाकर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। उन्होंने जनपद को दिए गए लक्ष्य एवं आवश्यकता के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में झण्डों का निर्माण सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूलों में पैरेंट्स टीचर मीटिंग के माध्यम से लोगो को जानकारी दिए जाने के लिए कहा है। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को वाणिज्य एवं व्यवसायिक समूहों एवं संगठनों को उनकी सहभागिता एवं तिरंगा झण्डा बनवाने के लिए सीएसआर संसाधनों को उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को झण्डों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों को सम्मिलित करते हुए झण्डा निर्माण समूहों का गठन किए जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही साथ जनपद को दिए गए लक्ष्यों एवं आवश्यकता के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में झण्डों का निर्माण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री ए0के0 मौर्या सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें