Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

पुलिस ने जुमें के लिए की विशेष तैयारी

* *
*जुमा 17 जून 22 की तैयारियाँ*

**1. पिछले जुमा (10 जून) के बाद दोबारा मोअज़्ज़िज़ धर्म गुरुओं, मुतवल्लियों, इमामों और मुदर्रिसों से मीटिंग कर अपील जारी कराई गई। काफ़ी समझाया बुझाया गया। सभी ने एक स्वर से शांति मार्ग को सही बताते हुए ईंट पत्थर और हिंसा के मार्ग को ग़लत बताते हुए हिंसा की पुरज़ोर निंदा की है

**2. पिछले जुमा की तुलना में इस बार कई गुना पुलिस, होमगार्ड, कई गुना पीएसी, आर ए एफ़ और पैरा मिलिट्री बल को ब्रीफ़ और सुसज्जित कर ड्यूटी पर लगाया गया है

**3. संवेदनशील इलाक़ों में 300 की संख्या में CCTV कैमरे ऐक्स्ट्रा लगाए गए हैं। 04 ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गई है। 200 वीडियो ग्राफ़रों की व्यवस्था की गई है

**4. सभी पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री बलों द्वारा फ़्लैग मार्च किया जा रहा है तथा सीनियर ऑफ़िसर्स द्वारा फ़ुट पैट्रोलिंग की कार्यवाही की जा रही है

**5. आम जनता की सहूलियत और ज़िले की शांति व्यवस्था से क़तई समझौता नहीं किया जाएगा। गड़बड़ी करने या साज़िश रचने वाले क़तई बख़्शे नहीं जाएँगे चाहे वे किसी भी दल, किसी भी बल या किसी भी संगठन से ताल्लुक़ रखते हों

**6. सभी आवाम से, आम जनमानस से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूरा पूरा सहयोग करें।

**7. पुलिस प्रशासन द्वारा क़ानून व्यवस्था पर अत्यधिक ध्यान और समय दिया जा रहा है। क़ानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने से बचें। ईंट पत्थर, लाठी, हिंसा का प्रयोग कर क़ानून को हाथ में क़तई ना लें। इस बार पुलिस / पीएसी / पैरा मिलिट्री बल के साथ ही साथ काफ़ी संख्या में मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटियाँ लगाई गईं हैं

**8. आज रात में शहर और देहात के तमाम होटलों, सरायों, ढाबों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, चर्चों, स्कूलों, मदरसों के आसपास पुलिस पीएसी बलों द्वारा सघन चेकिंग की जाएगी ताकि शरारती तत्वों को गिरफ़्तार किया जा सके

**9. कोई भी समस्या, लड़ाई झगड़ा, भीड़ भाड़ या शरारती, बाहरी व्यक्ति, अपराधी तत्व दिखाई देने पर तत्काल 112 नम्बर, 9454402863, 9454400248 मिलाएँ, ताकि तरंत भारी पुलिस फ़ोर्स भेज कर मौक़े पर ही समाधान किया जा सके। धन्यवाद । सूचना दें। सुरक्षित रहें।

पुलिस प्रशासन सबकी सुरक्षा हेतु दिन रात तत्पर है। जय हिन्द !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *