Thursday, September 19Ujala LIve News
Shadow

तमंचे पर चला बाबा का बुलडोजर

Ujala Live

160 अवैध असलहों को कोर्ट के आदेश पर कराया गया नष्ट, वर्षों से मालखाने में जमा थे असलहे

यूपी के कौशांबी में विभिन्न थानों में वर्षों से जमा 160 अवैध असलहों को कोर्ट के आदेश पर नष्ट कराया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में रोड रोलर चलाकर नष्ट कराया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह एवं एसडीएम राजेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में पहले सील असलहों एवं कारतूसों को निकाला गया। इन अवैध असलहों को गलाकर लोहे में तब्दील कराया जाएगा। कारतूसों को भी नष्ट कराया गया। लगभग एक घण्टे तक कार्रवाई चलती रही। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि आज करीब 160 असलहे थे, इनमें 152 अवैध असलहे 3/25 के थे। इनमे तमंचे, कट्टे शामिल थे। बाकी 8 चाकू एवं छुरी थे। पिछले मुकदमों का कोर्ट से निस्तारण हो गया है। वर्षों पुराने अवैध शस्त्र थे, वह थानों के मालखनो में जमा थे। अभी एक अभियान चलाया गया था, जितने भी पुराने मुकदमों का निस्तारण हो गया है, उनसे संबंधित मालखाने में जितने भी माल हैं। उन सभी का निस्तारण कराया जा रहा था। सदर मालखाने में 152 असलहे थे, जिनमे तमंचे, कट्टे, 12 बोर की बन्दूक आदि शामिल थे। कमेटी बनाकर नियामानुसार उन असलहों को डिस्पोजल कराया गया था। आज विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई थी। आज इनको रोड रोलर चलाकर पहले तोड़ा गया है। फिर इनको गलाकर लोहे में तब्दील किया जायेगा। यहां पर एसडीएम साहब एवं जनता के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें