Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

रेलवे के काम काज एवं रेलवे कि प्रगति मे होती पदोन्नत अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका: महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे

 

  • रेलवे के काम काज एवं रेलवे कि प्रगति मे होती पदोन्नत अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका: महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे

उत्तर मध्य रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ की वार्षिक आम सभा का आयोजन

उत्तर मध्य रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ की दो दिवसीय वार्षिक आम सभा के पहले दिन की बैठक आज दिनांक 28.6.2022 को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अरावली सभा कक्ष मे आयोजित की गयी । इस अवसर पर वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि रेलवे के काम काज एवं रेलवे कि प्रगति मे पदोन्नत अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इस संबंध मे उत्तर मध्य रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ का सरहनीय योगदान रहा है ।
श्री प्रमोद कुमार ने आगे कहा कि, इस बदलते दौर मे रेलवे मे भी तीव्र गामी परिवर्तन हो रहे हैं, और हमे पूरी कुशलता के साथ निरंतर उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करना होगा ताकि हम अपने यात्री, ग्राहक, और जनता की अपेक्षाओ और उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतर सके। इसके लिए हमे पूर्ण सत्यनिष्ठा बनाए रखने की आवश्यकता है । महाप्रबंक श्री प्रमोद कुमार ने पदोन्नत अधिकारियों द्वारा उठाई गयी समस्याओ के शीघ्र निवारण हेतु संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इसी क्रम मे अपर महाप्रबंधक श्री रंजन यादव ने कहा की पदोन्नत अधिकारी रेलवे के रीढ़ है और इनके कार्यो की प्रशंसा की। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे उत्तर मध्य रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ के महासचिव श्री डी के भारद्वाज ने मुख्य अतिथि श्री प्रमोद कुमार एवं अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत करते हुये कहा कि उत्तर मध्य रेलवे मे पदोन्नत अधिकारियों ने यात्री सुविधा, राजस्व अर्जन, रेल परियोजना, संरचना निर्माण, आधुनिकीकरण एवं अनुरक्षण कार्य सहित सभी क्षेत्रो मे प्रगति एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया है ।
इस क्रम मे श्री भारद्वाज ने पदोन्नत अधिकारियों से संबन्धित मुद्दो का उल्लेख किया और इनके अतिशीघ्र निस्तारण की कार्ययोजना से सभा को अवगत कराया ।
उक्त बैठक मे उत्तर मध्य रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ के तीनों मंडलों आगरा, झाँसी और प्रयागराज एवं मुख्यालय के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे और उन्होने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अनुपम सक्सेना ने किया और संघ के अध्यक्ष श्री एस एस सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञपित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *