नवजीवन तैराकी क्लब द्वारा प्रशिक्षित रिया निषाद और श्रेया निषाद पुत्री संजय कुमार निषाद व सोनी निषाद ने महज 15 मिनट में दोनों बच्चियों ने सिंधु सागर ककरहा घाट से यमुना नदी पार करके नया कीर्तिमान स्थापित किया ।
रिया निषाद कक्षा 7 व श्रेया निषाद कक्षा 5 की छात्रा है तथा दोनों बच्चियां लिटल हार्ट स्कूल, नैनी में पढ़ाई करती हैं । रिया और श्रेया के पिताजी पेशे से इलेक्ट्रिक इंजिनियर है और लोकपुर नैनी में उनकी दुकान है, पिता संजय निषाद ने बताया कि दोनों बच्चियों को पढ़ाई के साथ साथ नदी में तैराकी भी पसंद है जिसके चलते संजय निषाद अपनी दोनों बच्चियों को रोज सुबह 5 बजे स्विमिंग ट्रेनर त्रिभुवन निषाद व कमला निषाद जी के प्रशिक्षण केंद्र नवजीवन तैराकी क्लब पर ले जाकर ट्रेनिंग दिलवाया और महज 15 दिन की कड़ी प्रशिक्षण के बाद दोनों बच्चियों ने नदी पार करके दिखाया व गाँव का नाम रोशन किया, इस मौके पर गाँव के लोगो ने बधाई दी व लोगो का तांता लगा रहा ।