- प्रयागराज के निवर्तमान SSP अजय कुमार ने जनता को लिखा मार्मिक पत्र
ß
*प्रिय / आदरणीय,*
आपको सादर अवगत कराना है कि प्राप्त आदेश के अनुपालन में तत्काल कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 2-जुलाई-2022 को एसएसपी प्रयागराज के पद से मुक्त हुआ।
मोचक अधिकारी श्री सौरभ दीक्षित (IPS), पुलिस अधीक्षक यमुनापार को एसएसपी प्रयागराज का चार्ज हैण्ड ओवर किया गया है।
ठीक 6 माह की अवधि (180 दिन) तक प्रयागराज जनपद के जनमानस की सेवा करने का दुर्लभ अवसर मुझे प्राप्त हुआ, जिसके लिए सतत् मुझे आपका स्नेह और आपका यथा संभव सहयोग प्राप्त होता रहा है।
मैं हृदय की गहराइयों से आपके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। तथा, समस्त जन मानस को अपने व अपने परिवार की तरफ़ से अगणित शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
आपकी शुभकामनाओं का सतत् आकाँक्षी…
सादर, धन्यवाद !
अजय कुमार, आई पी एस.
